विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2023

दिल्ली: होटल रूम के अंदर कपल का शव बरामद, पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने का किया दावा

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान मेरठ, उत्तर प्रदेश निवासी सोहराब (28) और लोनी, यूपी निवासी आयशा (27) के रूप में हुई है.

दिल्ली: होटल रूम के अंदर कपल का शव बरामद, पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने का किया दावा
पुलिस के अनुसार, आज यानी शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.(प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में जाफराबाद पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक होटल रूम के अंदर एक महिला सहित दो शव पाए बरामद हुए. पुलिस ने शुक्रवार देर रात इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने दावा किया कि उन्हें मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला. डीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट) जॉय टिर्की ने कहा, "सोहराब को नायलॉन की रस्सी के सहारे छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया. जबकि आयशा बिस्तर पर मृत पाई गई. उसकी गर्दन पर कुछ चोट के निशान हैं."

पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट मिलने का किया दावा

डीसीपी टिर्की ने आगे दावा किया कि आयशा के बगल वाले बिस्तर पर हिंदी में आधे पेज का हाथों से लिखा सुसाइड नोट मिला था.उन्होंने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों प्यार में थे और उन्होंने एक साथ अपना जीवन खत्म करने का फैसला किया" 

पुलिस ने कहा कि उन्हें शुक्रवार रात 8:05 बजे घटना के बारे में फोन आया. मृतकों की पहचान मेरठ, उत्तर प्रदेश निवासी सोहराब (28) और लोनी, यूपी निवासी आयशा (27) के रूप में हुई है. महिला के परिवार में एक 9 साल का लड़का और एक 4 साल की लड़की है. मृतक महिला का पति मोहम्मद गुलफाम (28) जिम प्रोटीन सप्लीमेंट बेचता है.

4 घंटे के लिए रूम किया था बुक
पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि सोहराब और आयशा ने दोपहर 1:02 बजे होटल में चेक इन किया था. उन्होंने 4 घंटे के लिए रूम बुक किया था. इसके बाद जब वे बाहर नहीं आए, तो होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया. शाम करीब 7:45 बजे दरवाजा खुला. कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उन्होंने बीट कांस्टेबल को बुलाया. पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोला गया और दोनों के शव को बरामद किया गया.

सीसीटीवी फुटेज की हो रही है जांच
इस दौरान क्राइम टीम और एफएसएल टीम सबूत इकट्ठा करने के लिए मौके पर पहुंच गई है. रिसेप्शन और सीढ़ी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

मृतक महिला के पति से की जा रही है पूछताछ
पुलिस के अनुसार, आयशा के पति से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा, शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने कहा कि सोहराब (मृतक) के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं. आगे की जांच जारी है.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी
दिल्ली: होटल रूम के अंदर कपल का शव बरामद, पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने का किया दावा
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Next Article
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com