विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 04, 2022

दिल्ली कोर्ट ने जहांगीरपुरी हिंसा में आरोपी को दी BA की परीक्षा में बैठने के लिए अंतरिम जमानत 

अभियोजन पक्ष ने माता-पिता द्वारा प्राप्त परीक्षा और हॉल टिकट के तथ्य को सत्यापित किया, लेकिन आवेदन का यह कहते हुए विरोध किया कि आरोपी दंगों के गंभीर अपराध में शामिल है और जमानत मिलने पर वह भाग सकता है. 

Read Time: 3 mins
दिल्ली कोर्ट ने जहांगीरपुरी हिंसा में आरोपी को दी BA की परीक्षा में बैठने के लिए अंतरिम जमानत 
रोहिणी जिला अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गगनदीप सिंह ने अंतरिम जमानत दी है.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) की एक अदालत ने जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में एक आरोपी को बीए की परीक्षा में बैठने के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. रोहिणी जिला अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गगनदीप सिंह ने सूरज सरकार को 18 जून, 2022 तक अंतरिम जमानत दी है. अदालत ने सूरज को 50,000 रुपये की जमानत राशि का बॉन्ड और उतनी ही राशि के जमानतदार का एक बॉन्ड भी जमा करने को कहा है.

अदालत ने आरोपी को जांच अधिकारी (आईओ) को पूर्व सूचना दिए बिना दिल्ली नहीं छोड़ने का भी निर्देश दिया है. अदालत ने कहा कि सूरज को केस के जांच अधिकारी को अपने सभी मोबाइल नंबर और अपने ठिकानों की जानकारी देनी होगी. 1 जून के आदेश में कहा गया है कि जमानती को हर दूसरे दिन आईओ के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.

कला स्नातक (बीए) के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने के लिए अंतरिम जमानत की मांग करते हुए आरोपी की ओर से एक आवेदन दायर किया गया था. आरोपी के वकील ने अदालत के सामने गुहार लगाई थी कि आरोपी बीए प्रोग्राम का छात्र है और उसकी परीक्षा 3 जून से 28, जून 2022 तक होनी है.

दिल्ली : आदर्श नगर में एक शख्स की बेरहमी से पीटकर हत्या, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

अधिवक्ता की ओर से यह भी कहा गया कि आरोपी के माता-पिता को सत्यवती कॉलेज सेंटर में परीक्षा में बैठने के लिए हॉल टिकट मिल गया है. अगर उसे परीक्षा में बैठने के लिए अंतरिम जमानत नहीं दी गई तो उसका भविष्य खराब हो जाएगा.

हालांकि, अभियोजन पक्ष ने माता-पिता द्वारा प्राप्त परीक्षा और हॉल टिकट के तथ्य को सत्यापित किया, लेकिन आवेदन का यह कहते हुए विरोध किया कि आरोपी दंगों के गंभीर अपराध में शामिल है और जमानत मिलने पर वह भाग सकता है. अदालत ने सभी तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करने के बाद आरोपी को परीक्षा में बैठने के लिए कई शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दे दी.

दिल्ली-NCR में ओजोन प्रदूषण 4 साल में सबसे ज्यादा, समय से पहले आई गर्मी से बिगड़े हालात : स्टडी

यह मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़पों से संबंधित है, जिसमें आठ पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित नौ लोग घायल हो गए थे.
 

वीडियो : दिल्लीः अदालत ने कहा- जहांगीरपुरी हिंसा दिल्ली पुलिस की विफलता, बिना इजाजत कैसे निकली शोभायात्रा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG विवाद : नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई दो हफ्ते तक टाली
दिल्ली कोर्ट ने जहांगीरपुरी हिंसा में आरोपी को दी BA की परीक्षा में बैठने के लिए अंतरिम जमानत 
मुंबई के ऐतिहासिक महालक्ष्मी रेसकोर्स के अस्तित्व का संघर्ष क्या अब खत्म होगा?
Next Article
मुंबई के ऐतिहासिक महालक्ष्मी रेसकोर्स के अस्तित्व का संघर्ष क्या अब खत्म होगा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;