राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 286 नए मामले सामने आए हैं. 2 नए मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल मामले बढ़कर 6,41,101 हो गए हैं लेकिन संक्रमण दर मात्र 0.31 फीसदी ही दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ यानी अब तक सबसे ज़्यादा 91,614 टेस्ट हुए. इनमें से मात्र 286 (कुल 0.31 फीसदी) नए मामले सामने आए. इसका मतलब हुआ कि दिल्ली में 1000 टेस्ट करने पर केवल तीन लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. दिल्ली में अब तक कुल 10,921 मौतें कोरोना वायरस की वजह से हुई हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 91,614 टेस्ट में से 71,250 RT-PCR टेस्ट हुए हैं. यह संख्या भी सबसे ज्यादा है. अब तक कुल 1,28,26,117 टेस्ट हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की रिकवरी रेट 98.01% दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव मरीज़ 1808 यानी मात्र 0.28% ही रिकॉर्ड किए गए हैं. हालांकि, डेथ रेट 1.70 फीसदी रहा. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 260 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, जो कुल नए संक्रमितों से 26 कम है. दिल्ली में अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,28,377 है.
कोरोना के मामलों में फिर उछाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 18,711 नए केस
इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में नवंबर में संक्रमण दर 16% थी जबकि पिछले 2 महीने से संक्रमण दर 1% से नीचे दर्ज हो रही है. आज 90 हजार से ज़्यादा कोरोना टेस्ट दिल्ली में हुए हैं और संक्रमण दर 0.3% दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी है. अस्पतालों में जितने बेड्स हैं, उनमें 10% बेड्स पर भी मरीज़ भर्ती नहीं हैं. 90% बेड्स खाली हैं. इसके अलावा अस्पतालों और डिस्पेंसरी में टेस्ट काफी बड़ी संख्या में किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "दिल्ली में Pandemic(महामारी) फेज़ ख़त्म हो रहा है,और दिल्ली Endemic फेज़ में जा रही है."
Coronavirus India Updates: संक्रमण के 18,711 नए मामले आए सामने, 100 और लोगों की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं