Delhi Corona : दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल
नई दिल्ली:
दिल्ली में कोरोना के नए मामले 1200 के पार हो गए हैं. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े 4 हज़ार से ज्यादा हो गई है. बीते 24 घण्टे के दौरान 1204 नए कोरोना केस आए हैं. 9 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा केस मंगलवार को आए हैं. 9 फरवरी को 1317 नए मामले आए थे. आज कोरोना संक्रमण दर 4.64 फीसदी है. जबकि 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत हुई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4508 हो गई है. 11 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज दिल्ली में हो गए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या 11 फरवरी को 4812 थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं