दिल्ली में चार दिन बाद कोरोना संक्रमण के कारण किसी व्यक्ति की मौत हुई है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में 20 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं.दिल्ली में पिछले 24 घंटों में हुई एक मौत के साथ ही यहां कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,081 तक पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी है जबकि सक्रिय यानी एक्टिव मरीजों की संख्या 375 है, होमआइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की संख्या 100 से नीचे आ गई है. 88 मरीज इस समय अपने घरों पर इलाज करा रहे हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.26 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.
COVID वैक्सीनेशन में टीचरों, स्कूल स्टाफ को मिले प्राथमिकता, WHO का सुझाव
24 घंटे में सामने आए 20 केस को मिलाकर दिल्ली में कोरोना के केसों का कुल आंकड़ा 14,37,736 जा पहुंचा है. बीते 24 घंटे में 36 मरीज डिस्चार्ज हुए और यह आंकड़ा 14,12,280 हो गया है. पिछले 24 घंटे में हुए 51,387 टेस्ट को मिलाकर टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,56,23,431 (RTPCR टेस्ट 41,577 एंटीजन 9810) हो गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 144 जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.दिल्ली में भले ही कोरोना केसों की रफ्तार थमी है लेकिन देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे 42,909 नए मामले सामने आए और 380 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,76,324 है. रिकवरी रेट फिलहाल 97.51% है. पिछले 24 घंटे में 34,763 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिससे अब तक कोरोना से 3,19,23,405 लोग ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.41% है, जो कि पिछले 65 दिनों से 3 प्रतिशत पर बनी हुई है. डेली पोजिटिविटी रेट 3.02% है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 31,14,696 डोज लगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं