विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2022

दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 22.47% हुआ, 24 घंटे में 11684 नए मामले, 38 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 11,684 नए मामले सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट सोमवार के 27.99%  की तुलना में गिरकर 22.47% हो गया है.

पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 11,684 नए मामले सामने आए

नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है.  पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 11,684 नए मामले सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट सोमवार के 27.99%  की तुलना में गिरकर 22.47% हो गया है. पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हुई है.दिल्‍ली में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 78,112 हो गई है, इसमें होम आइसोलेशन में 63,432 मरीज हैं. 

Do's and Don'ts : कोरोना की दवाओं के इस्तेमाल और इलाज पर जारी हुईं संशोधित गाइडलाइंस

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों से जुड़ी खास बातें...

-24 घण्टे में आए 11,684 केस, 22.47 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 78,112 हुई

-24 घण्टे में 38 मरीजों की मौत, 25,425 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- होम आइसोलेशन में 63,432 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.50 फीसदी

- रिकवरी दर 94.02 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 11,684 केस, कुल आंकड़ा 17,34,181

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 17,516 मरीज, कुल आंकड़ा 16,30,644

-24 घंटे में हुए 52,002 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,41,56,827(RTPCR टेस्ट 38,849 एंटीजन 13,153)

- कंटेनमेंटजोन्स की संख्या- 37,540

- कोरोना डेथ रेट- 1.47 फीसदी

'अगर हर किसी तक वैक्सीन नहीं पहुंची तो....' - UN महासचिव ने दावोस में चेताया

दिल्‍ली के साथ-साथ देश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में आ रही कमी को राहत की बात माना जा सकता है.  भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस के नए मामलों में 7% की कमी दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 14.43% पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,38,018 लाख केस दर्ज हुए हैं. वहीं, एक दिन में कोविड-19 से 310 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटों में कुल 16,49,143 टेस्टिंग हुई है. नए मामले सामने आने के बाद से देश में संक्रमण के एक्टिव मामलों का केसलोड 17,36,628 हो गया है, यानी देश में इतने लाख मरीजों का कोविड का इलाज चल रहा है.

ओमिक्रॉन की जद में बच्‍चे, दिल्‍ली के चाचा नेहरू अस्पताल में 14 बच्चे भर्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com