दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 520 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Healthcare Department) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत दर्ज की गई. कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,02,180 हो गई, जबकि महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 26,199 पर पहुंच गया.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 24,918 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 532 नए मरीज मिले थे, जबकि किसी मरीज की इससे मौत नहीं हुई थी तथा संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं