अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- 29 अक्टूबर से सरकारी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं 29 अक्टूबर से निशुल्क यात्रा कर सकेंगी.

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- 29 अक्टूबर से सरकारी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (File Photo)

खास बातें

  • रक्षाबंधन पर केजरीवाल का बड़ा ऐलान
  • 29 अक्टूबर से महिलाओं को मुफ्त सफर
  • महिलाओं को तोहफा
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए 29 अक्टूबर से निशुल्क यात्रा की गुरुवार को घोषणा की. 29 अक्टूबर को भाई दूज है. केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में यह घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘रक्षाबंधन के दिन मैं अपनी बहनों को उपहार देना चाहता हूं. 29 अक्टूबर से सभी डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) और क्लस्टर बसों में उनके लिए यात्रा निशुल्क होगी, जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.'

अरविंद केजरीवाल ने रक्षाबंधन पर बधाई देते हुए कहा, ‘आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं सभी बहनों की सुरक्षा और तरक़्क़ी की कामना करता हूँ.'

दिल्ली में 2022 तक जल संकट खत्म होने का दावा, केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लॉन्च

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘भाइयों-बहनों के बीच अनूठे लगाव के उत्सव रक्षाबंधन के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई.' उन्होंने कहा, ‘मेरी कामना है कि इस अनुपम पर्व के माध्यम से हमारे समाज में महिलाओं, विशेष रूप से बेटियों के हितों की रक्षा और उन्हें खुशहाल बनाने के प्रयासों को मजबूती मिले.'

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘स्वाधीनता दिवस तथा रक्षाबंधन के इस पावन सुयोग पर देशवासियों को बधाई देता हूं. आइए, कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्रनिष्ठा, परस्पर सद्भाव और सौहार्द के रक्षासूत्रों के जरिये हमारे देश की एकता, अखंडता की रक्षा और समावेशी विकास का संकल्प लें. इस संकल्प की सिद्धि के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं.'

केजरीवाल ने की घोषणा, दिल्ली में फ्री वाईफाई से 15जीबी डेटा फ्री मिलेगा; यह होगी स्पीड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी.गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘‘रक्षाबंधन' का यह पर्व भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और वचनबद्धता का प्रतीक है. समस्त देशवासियों को इस पावन पर्व की मंगल कामनाएं.' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.''

कश्मीर मसले पर बोले यशवंत सिन्हा, चुनाव जीतने के लिए सरकार ने हटाई धारा 370

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: केजरीवाल सरकार का ऐलान, दिल्ली में 1 लाख 40 हज़ार CCTV कैमरे और लगेंगे



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)