
दिल्ली की बवाना सीट पर आप का कब्जा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अरविंद केजरीवाल ने जनता को कहा- शुक्रिया
बवाना सीट से आप उम्मीदवार जीते
24000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की
पढ़ें: उपचुनाव नतीजे : बवाना सीट पर AAP का कब्जा, गोवा की दो सीटें BJP के खाते में
जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके जनता को शुक्रिया अदा किया है.
वहीं आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए बधाई दी है. बवाना सीट पर वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की बढ़त देखने के बाद ही कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'बवाना में जीत की बधाई @ArvindKejriwal, मेरे प्रयासों में कमी रही आपके घोटालों को घर घर तक नहीं पहुंचा पाया, भ्रष्टाचार से जंग जारी रहेगी.'आम आदमी पार्टी की स्वच्छ राजनीति और पिछले ढाई वर्षों के कामों पर मुहर लगाने के लिए बवाना की जनता को दिल से शुक्रिया और बधाई
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 28, 2017
मत प्रतिशत के अनुसार, आप के राम चंद्र को भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के संयुक्त वोटों से अधिक वोट मिले हैं. आप के उम्मीदवार को 45.39 फीसदी, भाजपा के उम्मीदवार को 27.16 फीसदी और कांग्रेस के उम्मीदवार को 24.19 फीसदी वोट मिले. इसके साथ ही 23 अगस्त को हुए उपचुनाव में 1.07 फीसदी मतदाताओं ने 'नोटा' विकल्प का इस्तेमाल किया.
आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश इस सीट से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं