विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2020

कॉलेज छात्रा का फर्जी प्रोफाइल बनाकर भेज रहा था अश्‍लील मैसेज-पोस्‍ट, आरोपी गिरफ्तार

नेब सराय थाने में एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने शिकायत दी कि किसी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उसके कई फ़र्ज़ी प्रोफाइल बनाए हैं और वह इन पर अश्लील और भद्दे पोस्ट कर रहा है और कमेंट कर रहा है.

कॉलेज छात्रा का फर्जी प्रोफाइल बनाकर भेज रहा था अश्‍लील मैसेज-पोस्‍ट, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए सेकेंड ईयर का छात्र है
नई दिल्ली:

एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फ़र्ज़ी प्रोफाइल बनाकर उस पर अश्लील मैसेज-पोस्ट करने और छात्रा को भद्दे मैसेज भेजकर उसे परेशान करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र (Delhi university Student) को गिरफ्तार किया है.दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक, कुछ दिन पहले नेब सराय थाने में एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने शिकायत दी कि किसी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उसके कई फ़र्ज़ी प्रोफाइल बनाए हैं और वह इन पर अश्लील और भद्दे पोस्ट कर रहा है और कमेंट कर रहा है. छात्रा के अनुसार, इस कारण वह काफी परेशान है क्योंकि उसके नम्बर पर कई लोगों के फोन आ रहे हैं और जो उससे भद्दी बातें कर रहे हैं.

 डेटिंग एप पर फर्जी प्रोफाइल बना महिलाओं से ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरफ्तार

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच दक्षिणी दिल्ली की साइबर सेल को दी. पुलिस ने इंस्टाग्राम और फेसबुक को मेल कर फ़र्ज़ी फेसबुक प्रोफाइल बनाने वाली की जानकारी मांगी और जांच के बाद संगम विहार के रहने वाले उमेश कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया. उमेश दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए सेकेंड ईयर का छात्र है. आरोपी ने बताया कि पीड़ित की बड़ी बहन से उसकी दोस्ती थी लेकिन इस साल मार्च के महीने में उस लड़की ने उमेश से दूरियां बना लीं. उमेश को लगता था इसके पीछे छोटी बहन का हाथ है इसलिये उसने उसे बदनाम करने की ठान ली.

ऐसे पकड़ा गया फर्जी फेसबुक अकाउंट चलाने वाला इंजीनियरिंग स्टूडेंट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com