नई दिल्ली जा रहे पैसेंजर ट्रेन का एक कोच पटरी से उतरा (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:
हरियाणा के पलवल से नई दिल्ली जा रही एक पैसेंजर ट्रेन रविवार को पटरी से उतर गई. इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दिल्ली में निजामुद्दीन से तिलक ब्रिज के बीच हुई है. इस घटना में पैसेंजर ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया था.
रेलवे ने फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि ट्रेन तिलक ब्रिज होते हुए नई दिल्ली स्टेशन जा रही थी. ट्रेन का कोच किस वजह से पटरी से उतरा इसे लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं है. हालांकि, रेलवे के अधिकारी फिलहाल इसकी वजह तलाश रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं