विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2023

दिल्ली : सदर बाजार की पार्किंग में धमाका, एक शख्स घायल, जांच में जुटी पुलिस

अभी तक की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये धमाका सिलेंडर ब्लॉस्ट जैसा लग रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले की अभी भी जांच कर रही है.

दिल्ली : सदर बाजार की पार्किंग में धमाका, एक शख्स घायल, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के सदर बाजार में हुआ धमाका (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

दिल्ली के व्यस्तम बाजारों में से एक सदर बाजार में शनिवार की शाम एक तेज धमाका हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमाका सदर बजार की न्यू पार्किंग एरिया में हुआ है. इस घटना में अभी तक एक शख्स के घायल होने की खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है.धमाका शाम 7 बजे हुआ है. अभी तक की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये धमाका सिलेंडर ब्लॉस्ट जैसा लग रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले की अभी भी जांच कर रही है.

घटना में घायल हुए शख्स को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भेज गया है. इस धमाके को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रही है. जिसमे बाजार के बीचों बीच बने एक पार्किंग में धमाका होता दिख रहा है. धमाके के बाद आसपास मौजूद लोग भागने लगते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: