- दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल कार का नो पॉल्यूशन सर्टिफिकेट फरीदाबाद सेक्टर 37 में 29 अक्टूबर को बनवाया गया था
- आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए नकली प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र तैयार कराया था
- लाल किले के सीसीटीवी में धमाके के समय 6.50 बजे आग और धुएं के साथ फुटेज ब्लैक हो गया था
दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी सामने आई है कि आतंकी डॉक्टर और संदिग्ध कार सवार हमलावर डॉ. उमर मोहम्मद ने नो पॉल्यूशन सर्टिफिकेट इसलिए बनाया था ताकि राजधानी में प्रवेश करते वक्त कहीं पुलिस चेकिंग में अगर कागजात चेक किए जाएं तो वो पकड़ा न जाए. दिल्ली में जिस i20 कार में बम धमाका हुआ था, उसी कार का पीयूसी सर्टिफिकेट 29 अक्टूबर को फरीदाबाद के सेक्टर 37 से बनवाया गया था. इसका सीसीसीटी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें संदिग्ध हमलावर उमर मोहम्मद प्रदूषण जांच का प्रमाणपत्र बनवा रहा था.
Delhi Blast Case में बड़ा खुलासा, जैश मॉड्यूल ने 2 और कारें खरीदी थीं, तलाश जारी
दिल्ली ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
जैश ए मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी उमर मोहम्मद की कार में धमाके का CCTV फुटेज भी सामने आया है. लाल किला चांदनी चौक के CCTV कंट्रोल रूम में देखा जा रहा है कि कारें ट्रैफिक के बीच धीरे धीरे आगे बढ़ रही थीं, तभी एकदम धमाका होता है और आग की लपटों और धुएं के गुबार के साथ सीसीटीवी ब्लैक हो जाता है. लाल किला चौक के सीसीटीवी में दिख रहा है कि जिस CCTV कैमरे में धमाका कैद हुआ, उसका क्या हाल हुआ. इस CCTV फुटेज में टाइम ब्लास्ट का वक्त 6.50 बजे वक्त दिखा.
लाल किला की ओर बढ़ रही थीं गाड़ियां, अचानक हुआ जोरदार धमाका...ब्लास्ट के एक और CCTV फुटेज में देखें ब्लास्ट में कैसे उड़ी कार#DelhiBlast #RedFort #breakingnews pic.twitter.com/O0BQZfkZvD
— NDTV India (@ndtvindia) November 12, 2025
मुजम्मिल ने क्या बताया
दिल्ली ब्लास्ट मामले में डॉ. मुजम्मिल से पूछताछ में एक और जानकारी भी सामने आई है. डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर उमर मोहम्मद ने लालकिले की रेकी की थी. जनवरी में दोनों डॉक्टरों ने लालकिले की रेकी की थी. डॉक्टर मुजम्मिल के मोबाइल डेटा से भी अहम जानकारी मिली है. जांच एजेंसियों को पता चला है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर लालकिले पर निशाना था और ये इनकी साजिश का हिस्सा था.
ये भी पढ़ें- लाल किले के पास बढ़ रही थीं गाड़ियां, अचानक धमाका... CCTV फुटेज में देखें ब्लास्ट में कैसे उड़ी कार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं