विज्ञापन

दिल्ली ब्लास्ट केस में 7वीं गिरफ्तारी, सुसाइड बॉम्बर उमर को शरण देने वाला मददगार शोएब अरेस्ट

दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA ने सातवीं गिरफ्तारी की है. आतंकी उमर को शरण देने वाले एक शख्स को फरीदाबाद से अरेस्ट किया गया है.

दिल्ली ब्लास्ट केस में 7वीं गिरफ्तारी, सुसाइड बॉम्बर उमर को शरण देने वाला मददगार शोएब अरेस्ट
दिल्ली ब्लास्ट में एक और गिरफ्तारी
  • दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA ने सातवीं गिरफ्तारी की है, फरीदाबाद से शोएब अरेस्ट
  • NIA दिल्ली ब्लास्ट मामले में लगातार पूरे देश में छापेमारी कर रही है
  • दिल्ली ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हुई थी जबकि कई अन्य घायल हुए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के लाल किला के करीब हुए ब्लास्ट मामले में आतंकी डॉक्टर उमर उन नबी को शरण देने वाले एक और शख्स को एनआईए ने गिरफ्तार किया है.  एनआईए ने फरीदाबाद में रहने वाले एक शख्स शोएब को धुज इलाके से गिरफ्तार किया है. अबतक इस मामले में कुल 7 गिरफ्तारी हो चुकी है. 

NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि शोएब ने 10 नवंबर को दिल्ली में कार बम ब्लास्ट से पहले आतंकी उमर को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया था. इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे. एनआईए ने इस ब्लास्ट मामले में इससे पहले 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. सुरक्षा एजेंसी ब्लास्ट मामले में लगातार जांच कर रही है स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही है. जांच एजेंसी दिल्ली बम ब्लास्ट में मदद मुहैया कराने वाले और शामिल लोगों पकड़ने के लिए लगातार कोशिश में जुटी है. दरअसल, जांच एजेंसी इस पूरे षडयंत्र का खुलासा करने में जुटी हुई है. 

दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA ने गिरफ्तार किए 7 लोग

1.आमिर राशिद अली, पुलवामा के पंपोर से है
2.जासिर बिलाल वानी, अनंतनाग से है
3.डॉ मुजम्मिल शकील पुलवामा से है
4.डॉ अदील अहमद, अनंतनाग से है
5.डॉ शाहीन सईद लखनऊ से है
6.मुफ्ती इरफान अहमद शोपियां से है
7.शोएब फरीदाबाद के धौज से है

अल-फलाह यूनिवर्सिटी में वार्ड बॉय था शोएब

शोएब अल फलाह यूनिवर्सिटी में वार्ड बॉय था. सूत्रों ने बताया कि शोएब उमर और मुजम्मिल को अच्छी तरह जानता था. शोएब मेवात से मरीज लेकर उमर और मुजम्मिल के पास जाता था. शोएब ने उमर को नूंह में अपनी साली के यहां रुकवाया और अन्य जगहों पर उसे शरण दी थी. इसके अलावा उसे लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com