विज्ञापन

दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामा; जय भीम के नारों से गूंजा सदन; कई AAP विधायक सस्पेंड

नई सरकार के गठन के बाद कल दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. इस कार्यवाही में नेता प्रतिपक्ष आतिशी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसी थीं. आज भी जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, आप फिर से कल की तरफ आक्रामक नजर आई और सदन में जय भीम के नारों के साथ जोरदार हंगामा किया.

दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामा; जय भीम के नारों से गूंजा सदन; कई AAP विधायक सस्पेंड
सदन में जोरदार हंगामा
  1. दिल्ली विधानसभा में आज फिर हंगामा: दिल्ली विधानसभा में आज कैग की रिपोर्ट पेश होनी थी. इससे पहले जैसे ही एलजी का अभिभाषण शुरू हुआ वैसे ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. AAP विधायकों को कई बार शांत रहने की चेतावनी दी गई, लेकिन इसके बाद भी हंगामा नहीं रुका. 
  2. सदन में किस मुद्दे पर हंगामा: आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सचिवालय और विधानसभा में जिन स्थानों पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें लगी हुई थीं, वहां अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगाई जा रही हैं.
  3. AAP विधायकों को किया गया सस्पेंड: सदन में आप के विधायकों ने हंगामा जारी रखते हुए जय भीम के नारे लगाए. आप विधायकों को हंगामा करते देख उन्हें सदन की आज की कार्यवाही से पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया. सदन में लगातार हंगामा होते देख एक-एक कर आप विधायकों को सदन की कार्यवाही से सस्पेंड किया गया.
  4. आतिशी और गोपाल राय भी सस्पेंड: सदन में हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा था. तब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी को भी आज की कार्यवाही से पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद गोपाल राय को भी सदन की कार्यवाही से पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया.
  5. सस्पेंड होने पर क्या बोले AAP विधायक: विधानसभा से पूरे दिन के लिए निलंबित किए जाने के बाद आप विधायक संजीव झा ने कहा, "कल सीएम ऑफिस में डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर की जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी गई. जब हमने स्पीकर से पूछा कि क्या पीएम मोदी डॉ. बीआर अंबेडकर से बड़े हैं, तो उन्होंने हमें निलंबित कर दिया."
  6. एलजी ने अपने अभिभाषण में क्या कहा: दिल्ली विधानसभा में एलजी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में लगातार टकराव, दोष मढ़ने की प्रवृत्ति ने दिल्ली को नुकसान पहुंचाया; मेरी सरकार केंद्र, अन्य राज्यों के साथ समन्वय में काम करेगी.
  7. CAG रिपोर्ट पर क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष: दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली CAG रिपोर्ट पर दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "सीएजी रिपोर्ट AAP के काले कारनामे का चिट्ठा है और हमने चुनाव में वादा किया था जिस-जिस ने भ्रष्टाचार किया है उसे जवाब देना पड़ेगा तो आज हम उम्मीद करते हैं कि उपराज्यपाल के भाषण के बाद सीएजी रिपोर्ट पेश किया जाएगा तो जितने भी इनके काले कारनामे हैं वो दिल्ली की जनता के सामने आएगी."
  8. विधानसभा में अंबेडकर प्रतिमा के पास AAP का प्रदर्शन: विधानसभा से सस्पेंड करने के बाद आप के विधायक दिल्ली विधानसभा में अंबेडकर की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान आतिशी ने कहा हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक भगत सिंह और आंबेडकर की तस्वीरों को लगाया नहीं जाता है.
  9. CAG रिपोर्ट पर दिल्ली सीएम ने क्या कहा: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछले गुरुवार को घोषणा की थी कि नयी सरकार के पहले सत्र में रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएंगी. कैग की लंबित रिपोर्ट में राज्य के वित्त, सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे, वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण, शराब विनियमन और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कामकाज की समीक्षा शामिल है. 
  10. आतिशी ने बीजेपी से पूछा ये सवाल: आतिशी ने भाजपा से पूछा कि क्या प्रतीकात्मक रूप से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि मोदी अंबेडकर से बड़े हैं. आतिशी ने आगे कहा, "बाबासाहेब ने संविधान के माध्यम से देश के हर दबे-कुचले वर्ग को अधिकार दिए थे. क्या भाजपा यह मानती है कि पीएम मोदी उन अधिकारों से अधिक महत्वपूर्ण हैं?"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: