विज्ञापन
39 minutes ago

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. आज दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होगी. दिल्ली विधानसभा में पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रदर्शन पर कैग की 14 लंबित रिपोर्ट पेश करने वाली है. ऐसे में आप और बीजेपी के बीच घमासान होने के पूरे आसार है. बीते दिन भी विपक्ष ने सीएम कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने को लेकर जोरदार हंगामा किया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि BJP ने विधानसभा में सीएम कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी है. उन्होंने इसे दिल्ली सरकार द्वारा सिख विरोधी और दलित विरोधी एक्शन बताया. आतिशी ने इसके अलावा महिलाओं को 2500 रुपये देने के मामले पर भी दिल्ली सरकार को घेरने का प्रयास किया. 

Delhi Assembly Live Updates:

दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने से पहले क्या बोले भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "सीएजी रिपोर्ट AAP के काले कारनामे का चिट्ठा है और हमने चुनाव में वादा किया था जिस-जिस ने भ्रष्टाचार किया है उसे जवाब देना पड़ेगा तो आज हम उम्मीद करते हैं कि उपराज्यपाल के भाषण के बाद सीएजी रिपोर्ट पेश किया जाएगा तो जितने भी इनके काले कारनामे हैं वो दिल्ली की जनता के सामने आएगी."

विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने से पहले क्या बोले भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी

दिल्ली विधानसभा में आज पेश होने वाली CAG रिपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "CAG रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप-दा पार्टी के भ्रष्टाचार को उजागर करेगी. न्याय के हित में यही होगा कि दिल्ली के करदाताओं का पैसा जो अरविंद केजरीवाल ने अपने निजी भ्रष्टाचार के लिए लूटा है, उसे दिल्ली की जनता को वापस किया जाए...यह जानते हुए कि दिल्ली की जनता के सामने उनके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो जाएगा, अरविंद केजरीवाल की 'आप-दा' पार्टी बौखला गई है...जिन लोगों ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत देश के कोने-कोने में CAG रिपोर्ट को उछालकर की थी, आज उसी CAG रिपोर्ट से उनका पर्दाफाश होगा, जिसमें 'आप-दा' और अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की सूची है."

बीते दिन दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हुआ. लेकिन, विपक्ष ने सीएम कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने को लेकर जोरदार हंगामा किया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा में सीएम कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी है. उन्होंने इसे दिल्ली सरकार द्वारा सिख विरोधी और दलित विरोधी एक्शन बताया.

कैग की रिपोर्ट में क्या होगा? CM रेखा गुप्ता ने बताया

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछले बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि नयी सरकार के पहले सत्र में रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएंगी. कैग की लंबित रिपोर्ट में राज्य के वित्त, सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे, वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण, शराब विनियमन और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कामकाज की समीक्षा शामिल है.

कैग रिपोर्ट पेश करने से पहले क्या बोले दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा

दिल्ली विधानसभा में कल पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट पर मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "सीएजी रिपोर्ट बहुत पहले पेश की जानी चाहिए थी, लेकिन जिनके अपराधों का इसमें जिक्र है, वे इसमें देरी करना चाहते हैं."

AAP के कार्यकाल पर कैग रिपोर्ट 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में पेश की जाएगी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दिल्ली सरकार 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रदर्शन पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 14 लंबित रिपोर्ट पेश करने वाली है. भाजपा विधायकों के अनुसार, दिल्ली की नवगठित आठवीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन रिपोर्ट पेश की जाएगी. भाजपा आरोप लगाती रही है कि आप सरकार ने कैग रिपोर्ट रोक रखी थी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: