दिल्ली विधानसभा का आज चौथा दिन है, सदन की कार्यवाही के तीनों दिन काफी हंगामेदार रहे हैं. आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार जताए जा रहे हैं. क्योंकि सदन में स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी. विपक्ष ने 'आप' विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोके जाने को "तानाशाही" करार दिया है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने 'आप' के विधायक दल के साथ तुरंत मिलने का समय मांगा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस चिट्ठी में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के विभिन्न दफ्तरों से संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है. जो देश के वीर सपूतों का ही नहीं, बल्कि दलित-पिछड़े और वंचित समाज का भी अपमान है.
Delhi Assembly Live Session:
दिल्ली विधानसभा में उठी ‘नजफगढ़’ का नाम बदलने की मांग
दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों ने नजफगढ़ का नाम बदलने की मांग की. साथ ही, सदन के बाहर भाजपा नेताओं ने विपक्षी आम आदमी पार्टी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया. भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने विधानसभा में नजफगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने इसे नाहरगढ़ का नया नाम देने की मांग की है.
सदन में कल बीजेपी ने शराब नीति को लेकर आप पर बोला था हमला
दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने आम आदमी पार्टी पर शराब नीति को लेकर हमला बोला था. सदन में बीजेपी के विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा था कि दिल्ली की शराब नीति के जरिए किन्हीं खास लोगों को फायदा पहुंचाया गया है.
दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं पर पेशी होगी रिपोर्ट
नई सरकार के गठन के बाद दिल्ली विधानसभा का सत्र चल रहा है. आज सदन की कार्यवाही का चौथा दिन है. आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार है क्योंकि आज स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी.