Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को हुए वोटिंग का परिणाम 11 फरवरी यानी मंगलवार को आएगा. दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग शनिवार शाम 6 बजे खत्म हुई थी. 24 घंटों से ज्यादा समय बीतने के बाद चुनाव आयोग ने बताया कि लगभग 1.47 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले. दिल्ली में इस बार 62.59 % फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, 2015 के चुनाव में वोटिंग का परसेंट 67.5 फीसदी था. 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार को हुए मतदान के लिए दिल्ली में करीब 2700 पोलिंग स्टेशन और 13 हजार बूथ बनाए गए थे. वहीं, मतो की गणना के लिए करीब 21 केंद्र बनाए गए हैं.
Poll of Exit Polls: दिल्ली की सत्ता में फिर हो सकती है आम आदमी पार्टी की वापसी
एग्जिट पोल के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाएगी. वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल्स के अनुमानों को सिरे खारिज करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 48 सीटें जीतेगी. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि नतीजों के बाद अन्य पार्टियों को हार के लिए EVM को दोष नहीं देना चाहिए.
Delhi Election 2020: एग्जिट पोल में AAP ने मारी बाजी, 'मुफ्त' सौगातों का मिलेगा फायदा!
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे: मंगलवार, 11 फरवरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम का समय: मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. वोटों की गिनती शुरू होने के बाद शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
एग्जिट पोल पर BJP का दावा- हमारा वोटर शाम तक वोट डालता रहा, AAP ने कहा- EVM की करेंगे पहरेदारी
दिल्ली चुनाव के परिणाम कहां देखें: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम देखने के लिए आप सुबह 8 बजे NDTV 24x7 (अंग्रेजी में) या NDTV इंडिया (हिन्दी में) देख सकते हैं. साथ ही NDTV.Com या NDTV.in पर login भी कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं