![दिल्ली में कांग्रेस का स्कोर जीरो, बस वो एक चीज जो राहुल के लिए गुड न्यूज है दिल्ली में कांग्रेस का स्कोर जीरो, बस वो एक चीज जो राहुल के लिए गुड न्यूज है](https://c.ndtvimg.com/2024-11/k2n6l63o_rahul-gandhi-_625x300_23_November_24.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलती हुई दिख रही है. दिन के 11 बजकर 11 मिनट तक के रुझानों में बीजेपी को 42 सीटों पर बढ़त दिख रही है. वहीं आम आदमी पार्टी को 28 सीटों पर बढ़त दिख रही है. कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरे चुनाव में जीरो पर आउट होती हुई दिख रही है. पार्टी के उम्मीदवार किसी भी सीट पर आगे नहीं चल रहे हैं. बादली सीट पर शुरुआती रुझान में कांग्रेस के उम्मीदवार आगे थे लेकिन बाद में वो फिर पीछे हो गए हैं.
हालांकि कांग्रेस के लिए एक गुड न्यूज भी है. कांग्रेस के वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी होती दिख रही है. कांग्रेस के उम्मीदवारों के वोट शेयर में बढ़ोतरी इस चुनाव में देखने को मिल रही है. दिन के 11 बजकर 47 मिनट तक के अपडेट के अनुसार कांग्रेस को पिछले चुनाव की तुलना में लगभग 3 प्रतिशत अधिक वोट मिलता हुआ दिख रहा है.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/907mpsho_vote-share-_625x300_08_February_25.jpeg)
गौरतलब है कि दिल्ली का पहला रुझान भाजपा के पक्ष में गया था. थोड़ी देर बाद ही आप ने भी खाता खोला. वोटों की गिनती के शुरुआती आधे घंटे में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर चल रही थी. लेकिन थोड़ी देर बाद भी भाजपा ने अपना गियर बदला. दो घंटे की गिनती से आए रुझान की बात करें तो भाजपा 45 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आप 25 सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली के रुझानों पर भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. शाम 7.30 बजे पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं