विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2023

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधरकर 'मध्यम' श्रेणी में पहुंची, AQI 190 पर

SAFAR-India के अनुसार, सिग्नेचर ब्रिज और अक्षरधाम सहित क्षेत्रों में आज सुबह वायु गुणवत्ता 190 पर है.

मंगलवार को दिल्ली में कम से कम 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट में AQI 300 से ऊपर रहा.

SAFAR-India के अनुसार, आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 190 था. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास हवा की गुणवत्ता आज सुबह 273 (खराब) दर्ज की गई, जबकि नई दिल्ली में आईआईटी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता 173 थी.

SAFAR के मुताबिक, लोधी रोड में हवा की गुणवत्ता 149 दर्ज की गई जो 'मध्यम' श्रेणी में आती है. SAFAR-India के अनुसार, सिग्नेचर ब्रिज और अक्षरधाम सहित क्षेत्रों में आज सुबह वायु गुणवत्ता 190 पर है. आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में कम से कम 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट में AQI 300 से ऊपर रहा. इस बीच, नोएडा में AQI 219 (खराब) और गुरुग्राम में 169 (मध्यम) दर्ज किया गया.

दिल्ली में हवा के उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से आने की संभावना है, हवा की गति 12-16 किमी प्रति घंटे होगी, जो शाम को शांत हो जाएगी, 26 अक्टूबर को सुबह आसमान साफ रहेगा और धुंध रहेगी. हालांकि सोमवार को जारी सफर इंडिया बुलेटिन में 26 अक्टूबर को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी के निचले स्तर पर रहने की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन आज सुबह यह मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई. इंडिया गेट के पास एक साइकिल चालक सुयोग सालुखे ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि शहर में खराब वायु गुणवत्ता लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है.

सुयोग ने कहा, "सर्दियां अभी शुरू भी नहीं हुई हैं लेकिन प्रदूषण का स्तर पहले से ही बढ़ रहा है. साइकिल चालकों के रूप में, जब हम सुबह 5 बजे अपने घर से बाहर निकलते हैं, तो हम उम्मीद करते हैं कि हवा शुद्ध होगी लेकिन इन दिनों ऐसा नहीं है, इससे हमारे स्वास्थ्य पर बहुत नुकसान होता है"  लाल किला क्षेत्र में सुबह की सैर करने वाले राकेश ने वाहनों के आवागमन को इसका कारण बताते हुए कहा कि प्रदूषण बढ़ गया है.

राकेश ने कहा, "पहले हम यहां भागीरथ पैलेस से जामा मस्जिद तक सुबह करीब 4.30 बजे पैदल जाते थे. हम सुबह 8-9 बजे तक चल पाते थे. अब हम केवल आधे घंटे ही चल पाते हैं क्योंकि प्रदूषण बढ़ गया है. इसका मुख्य कारण वाहनों की आवाजाही है." पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पराली जलना जारी है, इसलिए राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों में खराब हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक पराली जलाने के 2,500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. हालाँकि, खेत में आग लगने की संख्या पिछले दो वर्षों की तुलना में बेहतर है.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बढ़े प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू किया गया है.

ये भी पढ़ें : उद्धव ने बाल ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को दफनाया; हमास को भी ‘गले' लगा सकते हैं: एकनाथ शिंदे

ये भी पढ़ें : "सवाल देश को गुमराह कर आपके भ्रष्टाचार का है...", BJP नेता निशिकांत दुबे का महुआ पर तंज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com