विज्ञापन

मिशन 'पाक बेनकाब' पर विदेश जाने वाले सांसदों की लिस्ट जारी, देखें- किस टीम में कौन, कहां-कहां जाएंगे

दुनिया के अलग-अलग देशों का दौरा कर सांसदों का यह प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करेगा. सासंदों के 7 डेलिगेट्स में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के सांसद भी शामिल होंगे.

विदेश जाने वाले सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के लीडर.

Delegation of Indian MPs List: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को कैसे तबाह किया? भारत के इस एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने जब भारत पर हमला किया तो उसका जवाब कैसे दिया गया? ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी के साथ-साथ पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की पूरी कहानी बताने विदेश जाने वाले भारतीय सांसदों की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. भारत से सर्वदलीय सांसदों की 7 लिस्ट बनाई गई है. जिसमें सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के सांसद और राजनायिक अधिकारी भी शामिल है. ये सभी लोग आने वाले दिनों में अलग-अलग देशों की यात्रा कर आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख और पाकिस्तान की नापाक साजिशों की पोल खोलेंगे. 

ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी दुनिया को बताने वाले भारत से सर्वदलीय सांसदों की लिस्ट

ग्रुप-1: लीडर- बैजयंत पांडा (भाजपा सांसद)
सदस्य-
निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद, हर्ष श्रृंगला
कहां जाएगी- सांसदों की यह टीम सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जाएगी.

ग्रुप-2: लीडर- रविशंकर प्रसाद (भाजपा, सांसद)
सदस्य- दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खटाना, अमर सिंह, समिक भट्टाचार्य, एमजे अकबर, पंकज सरन
कहां जाएगी: रविशंकर प्रसाद की यह टीम यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपियन यूनिटन, इटली और डेनमार्क जाएगी. 

ग्रुप- 3: लीडर- संजय झा, जदयू सांसद
सदस्य-
अपराजिता सारंगी, यूसुफ पठान, बृज लाल, डॉ. जॉन ब्रिटास, प्रधान बरुआ, हेमंग जोशी, सलमान खुर्शीद, मोहन कुमार
कहां जाएगीः इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर

ग्रुप-4: लीडर- श्रीकांत शिंदे, सांसद, शिव सेना 
सदस्य- बांसुरी स्वराज, ईटी मोहम्मद बशीर, अतुल गर्ग, डॉ. समीत पाठक, सुमन कुमारी मिश्रा, एसएस अहलूवालिया, राजदूत सुजान चिनॉय
कहां जाएंगे-  यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन

ग्रुप-5: लीडर- शशि थरूर, कांग्रेस  सांसद
सदस्य-
सरफराज अहमद, जीएम हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुबनेश्वर कालिता, मिलिंद मुरली देवरा, तरंजीत सिंह संधू, तेजस्वी सूर्या
कहां जाएंगे- अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया

ग्रुप-6: लीडर- कनिमोझी करुणानिधि, डीएमके सांसद
सदस्य-
राजीव राय, मीयान अलताफ अहमद, कैप्टन बृजेश चौटाला, प्रेम चंद गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार मित्तल, राजदूत मंजीव एस पूरी, राजदूत जावेद अशरफ
कहां जाएंगे- स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस

ग्रुप-7: लीडर- सुप्रिया सुले, एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद
सदस्य-
राजीव प्रताप रुडी, विक्रम जीत सिंह सहाय, मनीष तिवारी, अनुराग सिंह ठाकुर, लव श्रीकृष्ण देवरायलु, आनंद शर्मा, वी. मुरलीधरन, राजदूत सईद अकबरुद्दीन
कहां जाएंगे- मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका

ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी दुनिया को बताने वाले भारत से सर्वदलीय सांसदों की लिस्ट केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. देखें पूरी लिस्ट-

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

Latest and Breaking News on NDTV

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ये सात नेता करेंगे

प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने के लिए जिन नेताओं का चयन किया है, उनमें सत्तारूढ़ दल भाजपा के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और JDU के संजय झा शामिल हैं तथा विपक्षी दलों से कांग्रेस के शशि थरूर, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई, NCP (SP) की सुप्रिया सुले शामिल हैं.

मुखऱ और तेज-तर्रार वक्ताओं का किया गया चयन

सरकार ने प्रतिनिधिमंडल के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के ऐसे नेताओं का सोच-विचार कर चयन किया है, जिन्हें मुखर माना जाता है. इन नेताओं में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चार और विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के तीन नेता शामिल हैं, जो सार्वजनिक जीवन में लंबे समय से सक्रिय रहने वाले वरिष्ठ सांसद हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com