दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) जल्द ही अपनी 'फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023' के तहत 32,000 नवनिर्मित फ्लैटों के लिए संभावित खरीदारों का पंजीकरण शुरू करेगा. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बेचे जाने वाले फ्लैटों के लिए पंजीकरण 24 नवंबर से शुरू होगा. विभिन्न श्रेणियों के 32,000 से अधिक फ्लैट द्वारका, लोकनायकपुरम और नरेला सहित विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध होंगे. डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि अभी 24,000 फ्लैट रेडी टू मूव हैं और शेष 8,500 का निर्माण अगले छह महीनों में पूरा हो जाएगा.
डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि इस स्कीम के तहत पहली बार 1,100 से अधिक लक्जरी फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. योजना शुरू करने का निर्णय उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान लिया गया. सक्सेना डीडीए के अध्यक्ष भी हैं. एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि ये फ्लैट द्वारका, लोक नायक पुरम और नरेला जैसे स्थानों पर हैं. भले ही लोगों के पास पहले से ही दिल्ली में कोई फ्लैट या प्लॉट हो, तब भी वे डीडीए फ्लैट खरीद सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि फ्लैट की पेशकश ई-नीलामी और पहले आओ, पहले पाओ (एफसीएफएस) के आधार पर की जाएगी. डीडीए ने कहा कि योजना के तहत बिक्री के लिए पेश किए जाने वाले सभी फ्लैट नवनिर्मित हैं.
फ्लैटों की लोकेशन और कैटेगरी
इस योजना में सभी श्रेणियों के फ्लैट शामिल होंगे, जैसे सुपर हाई इनकम ग्रुप (एसएचआईजी), एचआईजी (उच्च आय समूह), एमआईजी (मध्यम आय समूह), एलआईजी (निम्न आय समूह), और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) . नियोजित चरण में फ्लैट नरेला, द्वारका, सेक्टर 19बी, द्वारका सेक्टर-14, वसंत कुंज और लोकनायक पुरम में उपलब्ध हैं.
डीडीए पहली बार लेकर आ रही 'लक्जरी फ्लैट'
पहली बार डीडीए 1,100 से अधिक लक्जरी फ्लैटों की पेशकश करेगी, जिसमें आगामी डीडीए गोल्फ कोर्स के नजदीक द्वारका 19बी में पेंटहाउस और उच्च आय समूह (एचआईजी) फ्लैट शामिल हैं. सेक्टर 14, द्वारका में 316 एमआईजी (मध्य आय) फ्लैट और लोकनायकपुरम में 647 फ्लैट ई-नीलामी मोड के माध्यम से उपलब्ध होंगे. इसके अतिरिक्त, सेक्टर 19बी, द्वारका में 728 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, 316 एलआईजी फ्लैट, और सेक्टर 14, द्वारका में 1008 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, साथ ही लोकनायकपुरम में 224 ईडब्ल्यूएस फ्लैट और विभिन्न श्रेणियों में नरेला में 28,000 से अधिक फ्लैट, पहले आओ पहले के माध्यम से पेश किए जाएंगे.
फ्लैट्स की कीमत...
- EWS फ्लैट्स की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू होती है
- 23 लाख रुपये से LIG फ्लैट
- MIG फ्लैट 1 करोड़ रुपये से
- 1.4 करोड़ रुपये से HIG फ्लैट
- 2.5 करोड़ रुपये से Super HIG फ्लैट
- ₹ 5 करोड़ से शुरू पेंटहाउस
आवेदन कैसे करें
- डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in. https://dda.gov.in/ पर जाएं.
- अपना पैन और अन्य आवश्यक विवरण प्रदान करके लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं.
- आपके द्वारा बनाए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
- वेबसाइट पर योजना के लिए खुद को रजिस्टर करें.
अधिक जानकारी के लिए आप डीडीए कॉल सेंटर 1800-110-332 पर संपर्क कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए आप डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- HPSC सब डिविजनल एग्रीकल्चरल ऑफिसर परीक्षा की तारीख जारी, एडमिट कार्ड इस डेट से कर पाएंगे Download
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं