जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की राजधानी श्रीनगर के डल झील (Dal Lake) में एक बड़ा हादसा टल गया. जिला विकास परिषद चुनाव (District Development Council Election) प्रचार कर रहे बीजेपी नेताओं की नाव (शिकारा) बर्फीली झील में पलट गई. हालांकि, नाव पर सवार सभी नेताओं और पत्रकारों को बचा लिया गया. नाव पर बीजेपी के चार नेता सवार थे. डीडीसी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने डल झील में शिकारा कैम्पेन चलाया था, जिसके तहत बीजेपी के नेता पर्यटकों के इस आकर्षण केंद्र में नाव पर सवार हो प्रचार कर रहे थे. उसकी कवरेज के लिए बड़ी संख्या में फोटो पत्रकार भी नाव पर सवार थे.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने NDTV को बताया कि किनारे पर पहुंचने के बाद शिकारा पलट गई. उन्होंने कहा कि कई पत्रकार नाव पर थे. सभी सुरक्षित हैं. हुसैन ने कहा, "नाव पर कई मीडियाकर्मी सवार थे. शुक्र है कि हर कोई सुरक्षित है. डल झील पर यह एक बहुत अच्छी रैली थी. नाव जब तट पर पहुंची, तो वह पलट गई लेकिन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया."
धरती के 'जन्नत' को बचाने के लिए 7 साल की बच्ची ने किया ऐसा कारनामा, स्कूल की बुक में छपी कहानी
यह हादसा जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण के चुनाव के दिन हुआ. राज्य के केंद्र शासित प्रदेश के रूप में पुनर्गठित किए जाने के बाद यह पहला चुनाव है. कुल आठ चरणों में होने वाले चुनावों में 7.48 लाख से अधिक मतदाता 100 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 245 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
डीडीसी चुनाव : पहली बार मतदान कर भावुक हो उठे पाकिस्तानी शरणार्थी, बोले- "आखिरी इच्छा पूरी हुई"
बता दें कि शिकारा एक प्रकार की लकड़ी की नाव है जिसका उपयोग श्रीनगर में अधिकांश जल निकायों में परिवहन के लिए किया जाता है. यह जम्मू और कश्मीर में एक सांस्कृतिक प्रतीक भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं