
Nainital Rape Case Update: उत्तराखंड के नैनीताल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आने के दूसरे दिन भी शहर में माहौल तनावपूर्ण है. इस घटना के विरोध में लोगों ने रोष जाहिर करते हुए बंद का ऐलान किया. नगर की प्रसिद्ध मॉलरोड खाली पड़ी है. नैनीझील में भी एक्का-दुक्का बोटिंग हो रही है. आम दिनों में नैनीताल में वीकेंड के दिन भारी भीड़ देखने को मिलती थी. लेकिन, अभी एक तरफ पर्यटकों में डर है और दूसरी तरफ पुलिस पर्यटकों को बिना चेकिंग के नगर में एंट्री नहीं दे रही है. नैनीताल आने वाले पर्यटकों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा ली है.

नैनीताल में लोग कर रहे प्रदर्शन
Photo Credit: IANS
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आह्वान किया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस घटना के विरोध में पथराव की घटना भी सामने आई है. हालांकि, किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा न हो, इसके लिए सभी संवेदनशील जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. कड़ी चेकिंग के बाद ही शहर में किसी को भी एंट्री दिया जा रहा है.
बुकिंग हुई कैंसिल
जो पर्यटक नैनीताल में थे, वे अब समय से पहले ही अपने-अपने घर रवाना हो रहे हैं. यहीं नहीं, जिन लोगों ने यहां आने का प्लान बना लिया था और टिकट बुक करा लिया था, अब ऐसे लोग अपनी टिकट कैंसिल करवा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक 30% बुकिंग रद्द हो चुकी है.

क्या है पूरा मामला?
गुरुवार को नैनीताल में नाबालिग संग दुष्कर्म का मामला सामने आया था. दुष्कर्म का आरोप 76 वर्षीय बुजुर्ग पर लगा था. इस घटना के खिलाफ लोगों ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कर दिया था कि जब तक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक विरोध जारी रहेगा.
पुलिस ने लिया एक्शन
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के परिजनों को आश्वस्त किया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नैनीताल की स्थिति को लेकर सीएम ने की बैठक
मामले में बुलडोजर चलाने की मांग
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी आरोपित की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पीड़िता का मामला फास्ट ट्रैक में ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- आतंकवाद पर कबूलनामा... बिलावल ने ही खोल दिया पाकिस्तान के झूठ का पुलिंदा
कलेक्टर ने की खास अपील
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने पर्यटकों से अपील की है. उन्होंने कहा कि नैनीताल में स्थिति सामान्य है और नैनीताल व इसके आसपास के सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं.
ये भी पढ़ें :- अब नहीं चलेगी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र जल्द
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं