
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीनगर में डल झील के किनारे बुलेवार्ड रोड पर यह हादसा हुआ
जायरा की कार डल झील में गिरी, जायरा को नहीं आई चोट
'दंगल' में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभा चुकी हैं जायरा
मुंबई मिरर ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि जायरा इस कार में अपने दोस्त आरिफ असलम के साथ थीं. जायरा सफेद रंग की स्कॉर्पियो (JK01A 0819) में यात्रा कर रही थीं. कश्मीर की रहने वाली जायरा वसीम आमिर खान और डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'दंगल' में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभा चुकी हैं. जायरा को इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए काफी तारीफें मिली थीं. इस साल हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में जायरा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है.
यह पुरस्कार जीतने के बाद जायरा ने कहा था, ' मेरी पहली ही फिल्म के लिए इतना सम्मानित पुरस्कार पाना मेरे लिए काफी उत्साहजनक है. यह सराहना मुझे और भी मेहनत करने की प्रेरणा देती है. एक इंटरव्यू के दौरान जायरा यह भी कह चुकी हैं कि उन्हें खुद को स्क्रीन पर देखने से नफरत है. आईएएनएस को दिए अपने एक बयान में जायरा ने कहा, 'मुझे अपने आप को स्क्रीन पर देखने से नफरत है. इसमें मुझे शर्म आती है. मैं अपने खुद के इंटरव्यू कभी नहीं देखती.'

बता दें कि जनवरी में जायरा वसीम जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती के साथ पोस्ट किए गए अपने एक फोटो के लिए ट्रोल की गई थीं. जायरा को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए ट्रोल किया गया. जायरा ने पहले फेसबुक पर लोगों से इसके लिए माफी मांगी और फिर इसे डिलीट कर दिया था. आमिर खान और बॉलीवुड के कई कलाकारों ने जायरा के समर्थन में ट्वीट किए थे.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं