विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

दादरी कांड : केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा पड़ सकते हैं मुश्किल में

दादरी कांड : केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा पड़ सकते हैं मुश्किल में
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा (फाइल फोटो)
दादरी: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और बीजेपी के विवादास्पद विधायक संगीत सोम के लिए मुश्किल पैदा होती दिख रही है, क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिसहड़ा गांव में निषेधाज्ञा का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। इसी गांव में गोमांस खाने की अफवाह के बाद अखलाक नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी के पास दायर रिपोर्ट में बीजेपी के इन दोनों नेताओं तथा बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार यादव ने कहा कि तीनों नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दायर की गई है, जिन्होंने इस क्षेत्र में निषेधाज्ञा के बावजूद ग्रामीणों को संबोधित किया। नेताओं को जनता को संबोधित करने नहीं, सिर्फ पीड़ित परिवार से मुलाकात की अनुमति दी गई थी।

संगीत सोम ने बीते रविवार को कहा था कि अगर निर्दोष लोगों को फंसाया गया, तो वे मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा सदस्य हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार के घर का दौरा किया था तथा इस घटना को लेकर राजनीतिक विरोधियों पर हमले करते रहे हैं।

जिला अधिकारी एनपी सिंह ने सोमवार को कहा था कि वह इसको लेकर कानूनी राय ले रहे हैं कि सोम के बयान को लेकर क्या कार्रवाई की जा सकती है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गांव का दौरा किया था, लेकिन किसी सभा को संबोधित नहीं किया था। ऐसे में उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की अनुशंसा नहीं की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दादरी कांड, महेश शर्मा, संगीत सोम, Dadri Incident, Mahesh Sharma, Sangeet Som
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com