हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के चम्बल क्षेत्र में मौजूद है ग्वालियर जिला, जहां बसा है डबरा विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 218131 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार इमरती देवी को 90598 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार कप्तान सिंह सहसारी को 33152 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 57446 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में डबरा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इमरती देवी ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 67764 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुरेश राजे को 34486 वोट मिल पाए थे, और वह 33278 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में डबरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इमरती देवी को कुल 29134 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीएसपी प्रत्याशी हरगोविंद जौहरी दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 18504 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 10630 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं