विज्ञापन
This Article is From May 03, 2019

Cyclone Fani: सड़कों पर गिरे पेड़, तो कइयों के घर हुए तबाह, Photos में देखें फानी चक्रवाती तूफान का कहर

Cyclone Fani Photos: ओडिशा के समुद्रतटीय इलाकों में 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश भी हो रही है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों के अंदर ही रहें.

Cyclone Fani: सड़कों पर गिरे पेड़, तो कइयों के घर हुए तबाह, Photos में देखें फानी चक्रवाती तूफान का कहर
फानी चक्रवाती तूफान की तस्वीरें...
ओडिशा:

Cyclone Fani Photos: ओडिशा के चक्रवाती तूफान (Fani) से पूरा शहर तहस-नहस होने के कगार पर है. लोगों की झोपड़ियां तूफानी आंधी से बर्बाद हो चुकी हैं. सड़कों के किनारे पर मौजूद पेड़ टूटकर नीचे गिर रहे हैं. पुरी तट के नजदीकी इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. ओडिशा के समुद्रतटीय इलाकों में 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश भी हो रही है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों के अंदर ही रहें. वहीं, भारतीय मौसम विभाग के एडिशन डीजी मृत्युंजय महापात्रा ने एनडीटीवी से कहा कि कल सुबह तूफान फानी पश्चिम बंगाल (Fani Cyclone in West Bengal) पहुंचेगा. पश्चिम बंगाल में इस तूफानी हवा की गति 90-100kmph हो सकती है. आपको बता दें कि वर्ष 1999 के सुपर साइक्लोन के बाद साइक्लोन फानी अब तक का सबसे खतरनाक तूफान माना जा रहा है

फानी तूफान के दिल दहला देने वाले 7 वीडियोज़ 

इतना ही नहीं, इस चक्रताव (Fani Cyclone) के कारण उत्तर प्रदेश के चंदौली में चार लोगों की मृत्यु हो गई है. इस वजह से रक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक फानी चक्रवाती तूफान (Fani Cyclone) का असर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी दिख सकता है. यहां देखिए ओडिशा में चल रहे इस चक्रवाती तूफान (Fani Photos) की दिल दहला देने वाली तस्वीरें...

smc91a6o

175 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलता #FANI तूफान. देखें भुवनेश्वर की तस्वीर

8b09fcag

फानी तूफान की वजह से अपने घर से दूर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे लोगों को खाना खिलाते हुए तस्वीर...

eokrvbkg

फानी तूफान की वजह से अपने घरों से बेघर हुए लोग

u5es372g

ओडिशा के पुरी तट पर मछवारे अपनी नाव सभांलते हुए...ये तस्वीर तूफान से पहले की है.

3riu4idg

ओडिशा के पारादीप से पिछले 24 घंटों में करीब 10 लाख लोगों को घरों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया...

q8o5h44o

समुद्र में उठती तेज़ लहरें...

2rrcrg48

फानी तूफान की चपेट में आए भुवनेश्वर की सड़कों के किनारे नीचे गिरे पेड़

dq627928

सड़कों से तूफान की चपेट में आए पेड़ों को हटाते सुरक्षाकर्मी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com