
CUET-UG 2025 Exam Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा के जरिए देशभर की केंद्रीय और अन्य यूनिवर्सिटीज में स्नातक कोर्स में दाखिले होते हैं. इस साल 13,54,699 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 10,71,735 छात्र परीक्षा में शामिल हुए.परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 के बीच कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में आयोजित की गई थी.
CUET-UG में छात्रों को 13 भाषाओं में 37 सब्जेक्ट्स चुनने का विकल्प मिला था. परीक्षा देशभर के 300 शहरों और विदेश के 15 शहरों में आयोजित की गई.
इस बार एक छात्र ने अपने चुने गए 5 में से 4 विषयों में 100 परसेंटाइल स्कोर किया है. वहीं, 17 छात्रों को 3 विषयों में, 150 छात्रों को 2 विषयों में और 2679 छात्रों को 1 विषय में 100 परसेंटाइल मिले हैं.
रिजल्ट वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है. सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वे एडमिशन से जुड़ी जानकारी के लिए संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर संपर्क में रहें. CUET-UG परीक्षा के लिए कुल 322 यूनिक प्रश्नपत्र बनाए गए और 57,940 प्रश्न पूछे गए.
CUET-UG परीक्षा से जुड़े अहम आंकड़ें
- महिला उम्मीदवार: 6,47,934 (परीक्षा में शामिल हुईं – 5,23,988)
- पुरुष उम्मीदवार: 7,06,760 (परीक्षा में शामिल हुए – 5,47,744)
- ट्रांसजेंडर: 5
- दिव्यांग (PwD) छात्र: 4,354 रजिस्टर हुए, 3,632 शामिल हुए
श्रेणीवार (Category-wise) आंकड़े:
- सामान्य वर्ग (General): 6,08,705 रजिस्टर्ड
- ओबीसी: 4,44,227
- एससी: 1,44,289
- एसटी: 84,461
- ईडब्ल्यूएस: 73,017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं