एकता में शक्ति की बात पर वैसे तो आप यकीन करते होंगे लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आपको इसपर और भी ज्यादा भरोसा हो जाएगा. पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड (Nagaland Truck Video) में एक ट्रक खाई में गिर गया. गांव वालों ने साहस का परिचय देते हुए बगैर किसी मशीनरी के ट्रक बाहर निकालने का मन बनाया. फिर क्या था, रस्सी की मदद से ट्रक को बाहर निकाल लिया गया. BJP प्रवक्ता म्होनसूमो किकोन ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.
यह वीडियो नगालैंड में किस जगह का है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अदरक से लदा ट्रक एक एक्सीडेंट के बाद खाई में जा गिरा. ट्रक ड्राइवर व स्टाफ को मामूली चोटें आईं. ट्रक खाई में फंस गया था और क्रेन की मदद के बगैर उसे बाहर निकालना लगभग नामुमकिन लग रहा था. इलाके में क्रेन न होने के चलते गांव वालों ने रस्सी और बांस के सहारे ट्रक को बाहर निकालने का फैसला किया.
In a village in Nagaland (not yet identified) the entire community pulls up a truck which fell off the road with ropes & the spirit of unity!
— Mmhonlumo Kikon (@MmhonlumoKikon) January 10, 2021
More information awaited! As received on WhatsApp! pic.twitter.com/B0joxEPEKU
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रक को रस्सी और बांस से बांधा गया है. गांव वाले जोश और जज्बे का परिचय देते हुए ट्रक को बाहर निकालने में कामयाब हो जाते हैं. वहां मौजूद कई लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर हजारों लोग इसे शेयर कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता म्होनसूमो किकोन ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि गांव वालों ने एकता की मिसाल पेश करते हुए खाई में गिरे ट्रक को बाहर निकाला.
VIDEO: शोले का डायलॉग पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर फंसे थान प्रभारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं