देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों जी20 समिट का सफल आयोजन हुआ. जी20 शिखर सम्मेलन की थीम पर आधारित, पटना में एक दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया है, जो कि सभी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इस पंडाल में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले दिल्ली के प्रगति मैदान, भारत मंडपम, दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले विश्व नेताओं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के मॉडल को देखा जा सकता है.
शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन महासप्तमी के अवसर पर पटना के विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमण के दौरान मीठापुर क्षेत्र में G20 के सफल आयोजन को ध्येय में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी सहित सभी राष्ट्रध्यक्षों की झांकियां देख मन प्रफुल्लित हो उठा। यह श्रद्धालुओं के लिए… pic.twitter.com/5txpkt6wmo
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 21, 2023
पंडाल में विश्व नेताओं और प्रतिनिधियों के मॉडल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति के साथ प्रदर्शित किया गया है. पंडाल में दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले का भी दिखाया गया है. 9 और 10 सितंबर को दो दिनों तक आयोजित जी20 लीडर्स शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूके के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक सहित विश्व के दिग्गज नेताओं और समेत कई गणमान्य व्यक्तियों के अब तक के सबसे बड़े दल ने भाग लिया.
जी20 की भारत की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अफ्रीकी संघ (एयू) को समूह में ऐतिहासिक रूप से शामिल किया गया और कार्यक्रम में भाग लेने वाले विश्व नेताओं द्वारा सर्वसम्मति से एक घोषणा को अपनाया गया. शारदीय नवरात्रि का 9 दिनों तक चलने वाला त्योहार मां दुर्गा और उनके नौ अवतारों की पूजा से जुड़ा है. जिन्हें नवदुर्गा के नाम से जाना जाता है. संस्कृत में नवरात्रि का अर्थ है 'नौ रातें', हिंदू पूरे वर्ष में कुल चार नवरात्रि मनाते हैं.
ये भी पढ़ें : गुजरात : जश्न में पसरा मातम, गरबा खेलते समय लड़के को आया कार्डियक अरेस्ट, मौत
ये भी पढ़ें : शरद पवार से मिले प्रकाश आम्बेडकर, कहा 'मुलाकात का मतलब 'इंडिया' में शामिल होना नहीं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं