
मुंबई:
महाराष्ट्र विधानसभा में पेश सीएजी की रिपोर्ट ने सरकार को परेशानी में डाल दिया है। इस रिपोर्ट में सीएजी महाराष्ट्र के सिंचाई विभाग पर सख्त दिख रही है। सीएजी का कहना है कि प्रोजेक्ट की लागत बेतहाशा बढ़ी है, फिर भी 426 प्रोजेक्ट अधूरे हैं। महाराष्ट्र में जहां किसान सूखे की मार झेल रहा है, ऐसे में सीएजी की इस रिपोर्ट ने एक बार फिर सरकार की योजनाओं पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक,
-प्रोजेक्ट की लागत बेतहाशा बढ़ी है।
-कीमतें बढ़ीं फिर भी 426 प्रोजेक्ट अधूरे हैं।
-426 में से 242 प्रोजेक्ट बेतहाशा महंगे हैं।
- लागत 7215 करोड़ से 33832 करोड़ तक पहुंची।
-प्रोजेक्ट लागत 26617 करोड़ रुपये बढ़ गई
- सिंचाई बोर्ड के प्रोजेक्ट 40 साल में पूरे
सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक,
-प्रोजेक्ट की लागत बेतहाशा बढ़ी है।
-कीमतें बढ़ीं फिर भी 426 प्रोजेक्ट अधूरे हैं।
-426 में से 242 प्रोजेक्ट बेतहाशा महंगे हैं।
- लागत 7215 करोड़ से 33832 करोड़ तक पहुंची।
-प्रोजेक्ट लागत 26617 करोड़ रुपये बढ़ गई
- सिंचाई बोर्ड के प्रोजेक्ट 40 साल में पूरे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अजीत पवार, सीएजी रिपोर्ट, महाराष्ट्र में बांध, Ajit Pawar, Comptroller And Auditor General, Maharashtra Nationalist Congress Party