विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2023

गायों की देखभाल करने वालों की देखभाल गायें करेंगी : केंद्रीय मंत्री रूपाला

केंद्रीय मत्स्य,पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला (Purushottam Rupala) ने शनिवार को जीआईएस-23 के दधीचि हॉल में आयोजित डेयरी एवं पशुपालन के क्षेत्र में संभावनाओं पर सत्र को संबोधित किया. इस दौरान गाय को लेकर बड़ी बात कही.

गायों की देखभाल करने वालों की देखभाल गायें करेंगी : केंद्रीय मंत्री रूपाला
केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि जो गाय का ख्याल रखते हैं उनका गाय ख्याल रखती है. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

भगवान श्री कृष्ण ने पूरी दुनिया को संदेश दिया था कि जो गाय की देखभाल करता है गाय उसकी देखभाल करती हैं. केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने शनिवार को कहा कि आज भी भगवान कृष्ण का यह संदेश उतना ही प्रभावी है. श्री रूपाला शनिवार को जीआईएस-23 के दधीचि हॉल में आयोजित डेयरी एवं पशुपालन के क्षेत्र में संभावनाओं पर सत्र को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि भारत में पशुपालन कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा, "भारत में खासकर उत्तर प्रदेश के गोकुल में भगवान कृष्ण के समय से ही गायों का पालन-पोषण होता रहा है. उत्तर प्रदेश डेयरी और पशुपालन के क्षेत्र में नई संभावनाओं वाले राज्य के रूप में उभरा है." केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीआईएस-23 यूपी की प्रगति के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है और निवेशक वहां आते हैं जहां कानून व्यवस्था मजबूत होती है और जीआईएस इसकी गवाही देता है.

उन्होंने निवेशकों को यह कहते हुए निवेश करने के लिए आमंत्रित किया कि जिस राज्य में गंगा नदी बहती है, वहां किसी चीज की कमी नहीं हो सकती है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने मार्च में उत्तर प्रदेश को 500 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां देने की भी घोषणा की. दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश पूरे देश में अव्वल है. ऐसे में तकनीक के प्रयोग से उत्तर प्रदेश वैश्विक स्तर पर दुग्ध उत्पादन में अहम भूमिका निभा सकता है. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी इस अवसर पर संबोधित किया और गाय को न केवल मां बल्कि भाग्य विधाता बताया. उन्होंने कहा कि राज्य अगले 4-5 वर्षों में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

"चूंकि राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश आ रहा है, यह स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश भारत के 5 ट्रिलियन अमरीकी डालर के लक्ष्य को पूरा करने में बहुत बड़ा योगदान देने जा रहा है. आज अधिकांश निवेशक राज्य में निवेश करना पसंद करते हैं. यही कारण है कि आज उत्तर प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ निवेश हो रहा है. हमारे बीच आपकी उपस्थिति भी इस भावना को दर्शाती है."

उत्तर प्रदेश मजबूत लोकतंत्र, युवा शक्ति और राजनीतिक स्थिरता से प्रेरित है. यही कारण है कि आज राज्य सरकार ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थिर सरकार, निर्णायक सरकार,  नेक नीयत से चलने वाली सरकार अभूतपूर्व गति से विकास सुनिश्चित कर रही है. राज्य के लिए हर महत्वपूर्ण निर्णय आज जल्द से जल्द लिया जाता है. उन्होंने कहा, "आपने यह भी देखा है कि कैसे पिछले 6 वर्षों में हमने सुधारों की गति और पैमाने को लगातार बढ़ाया है. हमारी सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र के पुनरुद्धार के साथ निवेश की बाधाओं को दूर किया है." इससे पहले एसीएस डॉ. रजनीश दुबे, दुग्ध आयुक्त सुशील भूषण लाल सुशील ने डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार द्वारा लाई गई नई नीति के बारे में विस्तार से बताया.

यह भी पढ़ें : 

VIDEO : MP में एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार पिता को हाथठेले पर अस्पताल लेकर गया 6 साल का बेटा
VIDEO: कुदरत का करिश्मा, तुर्की में भूकंप के 128 घंटे बाद नवजात को मलबे से सकुशल निकाला गया
बेगूसराय में युवक की हत्या के बाद बवाल, थाना और स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ ने की तोड़फोड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com