दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.42 फीसदी हुई, महाराष्ट्र में एक मरीज की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,157 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,82,345 हो गई.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.42 फीसदी हुई, महाराष्ट्र में एक मरीज की मौत

देश में दो महीने के बाद कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक प्रतिशत के पार पहुंच गई है

नई दिल्ली/मुंबई:

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोमवार जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 16,753 टेस्ट किए गए और इनमें से 1076 लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में सक्रीय मरीजों की संख्या 5744 हो गई. साथ ही कंटेमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 1103 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.42 फीसदी हो गई है, जो कि बीते दिन रविवार को 4.89 फीसदी थी.

गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोविड-19 के 66 नए मामले आए जबकि इस अवधि में 96 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला निगरानी अधिकारी डॉ.सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में इस समय 701 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 10 मरीज अस्पताल में भर्ती है जबकि बाकी गृह पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे हैं.

उधर, मुंबई की बात करें तो सोमवार को कोरोना के 56 नए केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4243 टेस्ट किए गए थे. वहीं महाराष्ट्र में 92 नए केस आए और एक मरीज की मौत भी कोरोना के चलते हो गई. इसके साथ ही राज्य में 1016 एक्टिव केस हैं. 

गौरतलब है कि देश में दो महीने से भी ज्यादा समय के बाद कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक प्रतिशत के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,157 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,82,345 हो गई. देश में संक्रमण से 26 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,869 हो गई है.

यह भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- किसी को भी कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता, 5 बड़ी बातें
नोएडा के साथ-साथ गाजियाबाद में भी दफा 144 लागू, COVID-19 के बढ़ते केसों के मद्देनज़र फैसला
कोविड की दूसरी लहर के दौरान अपनों को खोने वाले लोग अब भी गमगीन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोना की दूसरी लहर का एक साल पूरा, राजस्थान में तबाह हुईं कई जिंदगियां