विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2023

COVID-19 Update: 16 हजार के पार पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में करीब 3 हजार नए केस

नए केसों को मिलाकर देश में फिलहाल कोरोना के 16,354 मरीज हैं. वहीं, डेली पॉजीटिविटी रेट 2.09 प्रतिशत और वीकली पॉजीटिविटी रेट 2.03 प्रतिशत है. देश में पिछले 24 घंटों में 1,840 लोग ठीक हुए हैं.

COVID-19 Update: 16 हजार के पार पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में करीब 3 हजार नए केस
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की रफ्तार ने फिर एक बार चिंता बढ़ा दी है. रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसने आम लोगों के साथ-साथ सरकारें भी सहम गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,994 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 

नए केसों को मिलाकर देश में फिलहाल कोरोना के 16,354 मरीज हैं. वहीं, डेली पॉजीटिविटी रेट 2.09 प्रतिशत और वीकली पॉजीटिविटी रेट 2.03 प्रतिशत है. देश में पिछले 24 घंटों में 1,840 लोग ठीक हुए हैं, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है.  

कुल जनसंख्या की अनुपात में सक्रिय मामले 0.04 प्रतिशत हैं. ठीक होने की दर वर्तमान में 98.77 प्रतिशत है. कोरोना के नए मामले को डिटेक्ट करने के लिए पिछले 24 घंटों में 1,43,364 और अब तक कुल 92.16 करोड़ टेस्ट किए गए हैं.

वहीं, लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 9,981 खुराक दी गई है. जबकि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.86 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें -

-- "धार्मिक भावनाएं": इंदौर मंदिर ने कथित रूप से नागरिक निकाय कार्रवाई को कर दिया अवरुद्ध
-- नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, शनिवार को जेल से रिहा हो सकते हैं सिद्धू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com