Covid-19 Pandemic: राजधानी दिल्ली सहित देशभर में कोरोना वायरस के केसों में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना की महामारी के बीच देश की राजधानी दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन के तीन कांस्टेबल ने प्लाज्मा दान करके मानवता की सेवा की दिशा में बड़ा उदाहरण पेश किया है. दरअसल, अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन के तीन कांस्टेबल, ओमप्रकाश, प्रवीण और राय सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. ये अब कोरोना संक्रमण से उबरकर ड्यूटी ज्वॉइन कर चुके हैं. बीमारी से उबरने के बाद इन्हें कोरोना संक्रमित लोगों के लिए प्लाज्मा दान करके जनसेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.
कांस्टेबल ओमप्रकाश ने सोशल मीडिया के माध्यम से जाना कि 51 साल के सुरेंद्र यादव कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका साकेत के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. सुरेंद्र डायविटीज के भी रोगी हैं और आईसीयू में हैं. उन्हें ऐसे किसी भी व्यक्ति के प्लाज्मा की जरूरत है जो अतीत में कोविड-19 पॉजिटिव था और निगेटिव रिपोर्ट के बाद आइसोलेशन की अवधि भी पूरी कर चुका हो. ओमप्रकाश ने तुरंत मैक्स अस्पताल के अधिकारियों से संपर्क किया और मरीज को अपना प्लाज्मा दान करके अपना मानवता का फर्ज निभाया. इसी तरह प्रवीण और राय सिंह को भी पता चला कि COVID-19 संक्रमित रोगियों की जल्द रिकवरी के लिए इस बीमारी से उबर चुके लोगों के प्लाज्मा की जरूरत होती है. यह जानकारी मिलते ही दोनों तुरंत अस्पताल पहुंचे और प्लाज्मा डोनेट किया. इन दोनों कांस्टेबल को यह जानकारी नहीं है कि उन्होंने किन मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट किया है.
कांस्टेबल राय सिंह ने भी प्लाज्मा डोनेट किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं