क्यों जरूरी था लॉकडाउन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई वजह- 'ऐसा नहीं होता तो एक मरीज इतने लोगों को कर देता संक्रमित'

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉकडाउन (Lockdown) का महत्व बताया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि लॉकडाउन की जरूरत क्यों पड़ी.

क्यों जरूरी था लॉकडाउन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई वजह- 'ऐसा नहीं होता तो एक मरीज इतने लोगों को कर देता संक्रमित'

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का एक मरीज 400 से अधिक लोगों को कर सकता है संक्रमित.

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है और 4700 से अधिक लोग संक्रमित हैं. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉकडाउन का महत्व बताया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि लॉकडाउन की जरूरत क्यों पड़ी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि आईसीएमआर के एक अध्ययन में यह पाया गया है कि अगर लॉकडाउन और सामाजिक मेल-जोल से दूरी बरतने के नियमों का पालन नहीं हुआ तो कोरोनावायरस का एक मरीज 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है. 

उन्होंने बताया कि एहतियाती उपाए किए जाने पर संक्रमण की आशंका इसी अवधि में प्रति मरीज महज ढाई व्यक्ति रह जाएगी. अग्रवाल ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि मौजूदा 'आरओ' कोरोना वायरस के संक्रमण का औसत कहीं-कहीं 1.5 और चार के बीच है.
 
आरओ गणितीय शब्दावली है. इससे पता चलता है कि महामारी का प्रसार किस तरह हो रहा है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि एक संक्रमित व्यक्ति से औसतन कितने लोग संक्रमित होंगे. मौजूदा लॉकडाउन और सामाजिक मेल-जोल से दूरी को रेखांकित करते हुए अग्रवाल ने कहा, 'अगर लॉकडाउन लागू नहीं हो और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन नहीं हो तो आरओ 2.5 होने पर एक संक्रमित व्यक्ति 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है. लेकिन, सामाजिक मेल-जोल से दूरी बरतें तो एक बीमार व्यक्ति केवल 2.5 लोगों को ही संक्रमित कर पाएगा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बरतने और लॉकडाउन के आदेश का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत