विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 07, 2020

क्यों जरूरी था लॉकडाउन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई वजह- 'ऐसा नहीं होता तो एक मरीज इतने लोगों को कर देता संक्रमित'

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉकडाउन (Lockdown) का महत्व बताया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि लॉकडाउन की जरूरत क्यों पड़ी.

क्यों जरूरी था लॉकडाउन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई वजह- 'ऐसा नहीं होता तो एक मरीज इतने लोगों को कर देता संक्रमित'
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का एक मरीज 400 से अधिक लोगों को कर सकता है संक्रमित.
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है और 4700 से अधिक लोग संक्रमित हैं. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉकडाउन का महत्व बताया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि लॉकडाउन की जरूरत क्यों पड़ी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि आईसीएमआर के एक अध्ययन में यह पाया गया है कि अगर लॉकडाउन और सामाजिक मेल-जोल से दूरी बरतने के नियमों का पालन नहीं हुआ तो कोरोनावायरस का एक मरीज 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है. 

उन्होंने बताया कि एहतियाती उपाए किए जाने पर संक्रमण की आशंका इसी अवधि में प्रति मरीज महज ढाई व्यक्ति रह जाएगी. अग्रवाल ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि मौजूदा 'आरओ' कोरोना वायरस के संक्रमण का औसत कहीं-कहीं 1.5 और चार के बीच है.

आरओ गणितीय शब्दावली है. इससे पता चलता है कि महामारी का प्रसार किस तरह हो रहा है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि एक संक्रमित व्यक्ति से औसतन कितने लोग संक्रमित होंगे. मौजूदा लॉकडाउन और सामाजिक मेल-जोल से दूरी को रेखांकित करते हुए अग्रवाल ने कहा, 'अगर लॉकडाउन लागू नहीं हो और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन नहीं हो तो आरओ 2.5 होने पर एक संक्रमित व्यक्ति 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है. लेकिन, सामाजिक मेल-जोल से दूरी बरतें तो एक बीमार व्यक्ति केवल 2.5 लोगों को ही संक्रमित कर पाएगा.'

उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बरतने और लॉकडाउन के आदेश का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भारतीय महिला की मौत की सजा का मामला यमन के राष्‍ट्रपति के पास, हरसंभव सहायता कर रहे : केंद्र सरकार
क्यों जरूरी था लॉकडाउन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई वजह- 'ऐसा नहीं होता तो एक मरीज इतने लोगों को कर देता संक्रमित'
बजट पर एक्सपर्ट कॉमेंट: फोकस वाले 9 पॉइंट्स बता रहे सही रास्ते पर सरकार
Next Article
बजट पर एक्सपर्ट कॉमेंट: फोकस वाले 9 पॉइंट्स बता रहे सही रास्ते पर सरकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;