राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 11.84 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 2,202 नये मामले मिले और इस दौरान चार मरीज़ों ने दम तोड़ दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी.
बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के दो हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले चार फरवरी को दिल्ली में कोविड-19 के 2,272 मामले सामने आए थे और 20 मरीज़ों की मौत हो गयी थी.
भारत में नए COVID-19 केसों में 3.3 फीसदी बढ़ोतरी, 24 घंटे में 20,551 मामले
बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,073 मामले मिले थे और संक्रमण दर 11.64 फीसदी दर्ज की गयी थी. बुलेटिन में ये भी कहा गया कि ये लगातार चौथा दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक दर्ज की गयी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं