विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2023

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,533 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.69 फीसदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 53,852 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,533 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.69 फीसदी
पिछले 24 घंटों में 2,08,112 कोविड टेस्ट हुए हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले 24 घंटों में 11,047 लोग ठीक हुए
दैनिक संक्रमण दर 3.62 प्रतिशत है
साप्ताहिक संक्रमण दर 5.11 प्रतिशत दर्ज की गई है
नई दिल्ली:

Covid-19: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 7,533 नए मामले आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में 11,047 लोग इस वायरस से ठीक हुए हैं. जिसके साथ ही कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,47,024 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 53,852 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है.

दैनिक संक्रमण दर 3.62 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.11 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में 4,775 खुराक दी गई.

अब तक कुल 92.63 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, पिछले 24 घंटों में 2,08,112 कोविड टेस्ट हुए हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

यह भी पढ़ें -
-- "सीमा पर शांति के बिना सामान्य नहीं होंगे रिश्ते": राजनाथ सिंह ने की चीनी रक्षामंत्री से मुलाकात
-- "आपसे समर्थन की उम्मीद थी, लेकिन...": धरने पर पीटी ऊषा की आलोचना के बाद पहलवान

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

Video : राजकीय सम्मान के साथ प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार, हजारों लोगों की उमड़ी भीड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: