कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां सामूहिक आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में कर्नाटक के कोडागु के एक रिसॉर्ट में एक दंपति और उनकी 11 वर्षीय बेटी मृत पाए गए. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.
पुलिस ने बताया कि परिवार ने एक नोट छोड़ा है, जिसमें वित्तीय कठिनाई का जिक्र है. विनोद (43), पत्नी जुबी अब्राहम (37) और बेटी जोहान (11) के शव एक निजी रिसॉर्ट के कमरे में पाए गए.
मिली जानकारी के मुताबिक वे केरल के कोट्टायम के रहने वाले थे. पुलिस ने कहा कि परिवार ने शनिवार को पर्यटकों के बीच पहाड़ी क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में चेक-इन किया.
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दंपति ने अपनी बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने परिवार के रिश्तेदारों से संपर्क किया है और उनके कोडागु पहुंचने का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को MP के शख्स ने दी हत्या की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- करणी सेना प्रमुख गोगामेड़ी के हत्यारों ने भागने से पहले इस कारण की थी अपने ही साथी की हत्या, हुआ खुलासा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं