सेना ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में करोना के खिलाफ मोर्चा संभाला है. सेना की उत्तरी कमान ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में लोगों को करोना के कहर से बचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. करोनावायरस फैलने की वजह से जनता में एक अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता कि अपने और अपने परिवार के लोगों को बचाने के लिए क्या करना है ? सोशल मीडिया पर गलत जानकारी की वजह से लोगों में घबराहट बढ़ रही है. सेना की कोशिश यह है कि वह जनता को अफवाहों से बचाएं और साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के सही तरीके भी बताएं.
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में सेना ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. इन नंबरों के जरिए लोगों के सवालों के जवाब दिए जाएंगे और साथ ही इस वायरस से संबंधित अपडेट भी दिए जाएंगे.
श्रीनगर के लिए 0194- 2467326, बारामूला- 0195- 2238826, कुपवाड़ा -0195 -5252996, शालाटंग -0194-2496618, अवंतीपोरा - 0193 -3247087, नगरोटा - 0191-2547896, अखनूर-0192-4254244, राजौरी-0196-2262477, बटोट - 0199 -8244361, पलमा - 0196 -2261503, रियासी -0199- 1245319 और नारियां के लिये - 0196 -0230026 हेल्प लाइन जारी किये गये है.
वहीं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह के लिए 01982-259011,कारू -01982 -249078 , कुम्बथांग - 01935-278113 और परतापुर के लिये 01980 -221013 नंबर जारी किये गये है. यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करेंगे. बता दें, सेना जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हमसाया नाम की एक मुहिम चलाती है जिसके जरिए लोगों को मुसीबत के वक्त मदद की जाती है. करोना वायरस से लड़ने की इस मुहिम में भी हमसाया के जरिए लोगों की मदद की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं