विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2022

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 45.4 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 17,073 नए मामले

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,073 नए केस सामने आए हैं.

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 45.4 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 17,073 नए मामले
देश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बरती जा रही है सतर्कता.
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,073 नए केस सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 21 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसी के साथ भारत में COVID-19 केसों में 45.4 फीसदी उछाल देखने को मिला है. देश में अब तक कुल कोरोना वैक्सीनेशन 1,97,11,91,329 हुआ है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीनेशन 2,49,646 हुआ है.  विकली पॉजिटिविटी रेट 3.39% है. अबतक कुल कोरोना टेस्टिंग 86.10 करोड़ हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्टिंग 3,03,604 हुई है. 

वर्तमान में देश में एक्टिव केस 94420 हैं. पिछले 24 घंटे में 15208 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 42787606 हो गई है. बता दें कि रविवार को देश में कोरोना के 11,739 नए मामले सामने आए थे. 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,493 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 79,62,666 हो गयी और पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,47,905 पर पहुंच गई. पांचों मरीजों की मौत मुंबई में हुई. 

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आईसीएमआर के पोर्टल में तकनीकी खामी के कारण जिन मामलों का मिलान नहीं हो सका, उन्हें भी रविवार की तालिका में जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,608 है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,90,153 हो गयी है. 

ये भी पढ़ें- 

ये भी देखें-आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com