विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2022

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 के 18,840 नए केस, 43 मरीजों की मौत

COVID-19 Cases : देश में मौजूदा रिकवरी रेट 98.51 प्रतिशत, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.14 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.09 प्रतिशत है

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 के 18,840 नए केस, 43 मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Coronavirus Update: देश में शनिवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 18,840  नए केस दर्ज किए गए हैं. इन 24 घंटे के दौरान कोरोना से 43 व्यक्तियों की मौत हो गई. इस दौरान 16,104 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं.  देश में कोविड के अब तक के कुल मामलों की संख्या 4,36,04,394 हो चुकी है. अब तक देश में कोविड संक्रमित होने के बाद कुल 4,29,53,980 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

भारत में फिलहाल 1,25,028 एक्टिव केस हैं, जो कि 0.29 प्रतिशत हैं. कोरोना से अब तक कुल 5,25,386 लोगों की मौत हो चुकी है.  

मौजूदा रिकवरी रेट 98.51 प्रतिशत है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.14 फीसदी है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.09 प्रतिशत है.

कोरोना से बचाव के लिए देश में अब तक 198.65 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. देश भर में अब तक कुल 86.61 करोड़ कोविड टेस्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 4,54,778 टेस्ट हुए हैं.

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले केरल में सामने आए. राज्य में 3310 नए मरीज मिले. महाराष्ट्र में कोविड के 2944 नए मामले सामने आए. पश्चिम बंगाल में 2950 और तमिलनाडु में 2722 नए केस सामने आए. कर्नाटक में कोराना के 1037 नए मामले सामने आए. 

दुनियाभर में फिर से पैर पसार रहा कोरोना, WHO ने जाहिर की चिंता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com