कोरोनावायरस अपडेट : देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 42 की मौत, 18,257 नए केस सामने आए

COVID-19 Cases : देश में बीते 24 घंटों के दौरान 14,553 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए

कोरोनावायरस अपडेट : देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 42 की मौत, 18,257  नए केस सामने आए

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

Coronavirus Update: देश में रविवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 18,257  नए केस दर्ज किए गए हैं. इन 24 घंटे के दौरान कोरोना से 42 व्यक्तियों की मौत हो गई. देश में इस दौरान 14,553 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं. अब तक देश में कोविड संक्रमित होने के बाद कुल 4,2968,533 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4,36,22,651 मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल 1,28,690 एक्टिव केस हैं जो कि कुल मामलों के 0.30 प्रतिशत हैं. मौजूदा रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है. कोरोना से अब तक कुल 5,25,428 लोगों की मौत हो चुकी है.  

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अब तक कुल 198.76 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.22 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.08 प्रतिशत है. 

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 4,32,777 टेस्ट किए गए. अब तक कुल 86.66 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा,'कोविड का एक नया सब-वेरिएंट भारत में फैल रहा है'