विज्ञापन
This Article is From May 08, 2020

Coronavirus Pandemic: बीएसएफ के 30 और जवान कोरोना पॉजिटिव, 200 के पार पहुंची संख्‍या..

बीएसएफ (BSF) के 30 और जवान 24 घंंटे में  कोरोना संक्रमित हुए, इनमें छह दिल्ली और 24 त्रिपुरा से हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव हए जवानों को एम्स झज्झर और त्रिपुरा के जवानों को को जीबी पंत हॉस्पिटल अगरतला में भर्ती कराया गया है. बीएसएफ के संस्थानों-इमारतों को वॉटर केनन की मदद से सेनेटाइज किया जा रहा है.

Coronavirus Pandemic: बीएसएफ के 30 और जवान कोरोना पॉजिटिव, 200 के पार पहुंची संख्‍या..
अब तक 200 से अधिक बीएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव घोषित हो चुके हैं (प्रती‍कात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस (Corona virus) के महामारी के केसों की संख्‍या देश में बढ़ते हुए 56 हजार के पार पहुंच चुकी है. आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ व बीएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवान भी इस महामारी की चपेट में आए हैं. बीएसएफ (BSF) के 30 और जवान 24 घंंटे में  कोरोना संक्रमित हुए, इनमें छह दिल्ली और 24 त्रिपुरा से हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव हए जवानों को एम्स झज्झर और त्रिपुरा के जवानों को को जीबी पंत हॉस्पिटल अगरतला में भर्ती कराया गया है. बीएसएफ के संस्थानों-इमारतों को वॉटर केनन की मदद से सेनेटाइज किया जा रहा है.

गौरतलब है कि इन 30 जवानों को मिलाकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 221 जवान अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, इसमें से आधे जवान दिल्ली पुलिस के साथ कानून व्यवस्था की जिम्‍मेदारी संभालते हुए संक्रमित हुए. गुरुवार को बीएसएफ के दो जवानों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई थी. 

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के केसों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. देश में इस समय कोरोना के केसों की संख्‍या बढ़कर 56 हजार के पार पहुंच गई है और इस वायरस के संक्रमण के कारण अब तक 1886 लोगों ने जान गंवाई है. करीब 16 हजार 540 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, इस तरह देश के एक्टिव कोरोना वायरस के केसों की संख्‍या 37, 916 है. 

VIDEO: Red Zone में कुछ इस तरह से आगे बढ़ रही है जिंदगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
Coronavirus Pandemic: बीएसएफ के 30 और जवान कोरोना पॉजिटिव, 200 के पार पहुंची संख्‍या..
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com