विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

ओडिशा के CM की बड़ी घोषणा, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले डॉक्‍टरों को 'शहीद' का दर्जा देंगे

ओडिशा के सीएम ने एक वीडियो संदेश में कहा, "पूरी मानव जाति इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही है. दुनिया ने तीन महीने की अवधि में 2 लाख से अधिक जिंदगियों को खो दिया है. कोई भी महाद्वीप इससे अछूता नहीं है और अधिकांश देश इस अदृश्य दुश्मन के साथ युद्ध की स्थिति में हैं."

ओडिशा के CM की बड़ी घोषणा, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले डॉक्‍टरों को 'शहीद' का दर्जा देंगे
ओडिशा के सीएम ने ट्वीट करके कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर अहम ऐलान किया
भुवनेश्‍वर/नई दिल्‍ली:

Coronavirus Outbreak: ऐसे समय जब देश कोरोना वायरस की महामारी का सामना कर रहा है, ओडिशा (Odisha) के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) ने एक अहम घो‍षणा की है. उन्‍होंने कहा है कि ओडिशा में कोविड-19 के खिलाफ जंग में जान गंवाने वाले स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों (निजी और सरकारी) को शहीद का दर्जा प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना बलिदान देने वाले हेल्‍थ वर्कर्स के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है. ओडिशा के सीएम ने एक वीडियो संदेश में कहा, "पूरी मानव जाति इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही है. दुनिया ने तीन महीने की अवधि में 2 लाख से अधिक जिंदगियों को खो दिया है. कोई भी महाद्वीप इससे अछूता नहीं है और अधिकांश देश इस अदृश्य दुश्मन के साथ युद्ध की स्थिति में हैं." 

नवीन पटनायक ने कहा, " युद्ध में डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स को आगे रखकर लड़ा जा रहा है और इसमें भरपूर समर्थन मिल रहा है. हमारे यहां देश के लिए लड़ने वाले और अपना सर्वस्‍व बलिदान करने वाले बहादुरों को सम्‍मानित करने की समृद्ध परंपरा है.' सीएम ने कहा, इसी तरह की भावना के तहत इन लोगों को सम्मानित करने के लिए, राज्य सरकार, भारत सरकार के साथ मिलकर उन सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों (निजी और सरकारी) को 50 लाख रुपये देना सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान न्‍यौछावर करने वालों को राज्य शहीद का दर्जा देगा और उनका राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार करेगा.

उन्होंने कहा कि इन वॉरियर्स के लिए पुरस्‍कार देने की एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी जो उनके "अद्वितीय बलिदान" को मान्यता देगी. यह पुरस्‍कार नेशनल पर्वो (National Days) पर दिए जाएंगे. पटनायक ने कहा कि कोराना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उड़ीसा के साढ़े चार करोड़ लोग अपने वॉरियर्स के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं. गौरतलब है कि पिछले माह केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ 'लड़ाई' में जुटे वर्कर्स (डॉक्‍टर्स, मेडिकल स्‍टाफ, स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी, पुलिस आदि) के लिए 50 लाख रुपये प्रति व्‍यक्ति मेडिकल कवर की घोषणा की थी. दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपनी जान गंवाने वाले हेल्‍थवर्कर्स के परिवार को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में इस समय 18 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से प्रभावित है, 590 लोगों को इस कारण जान गंवानी पड़ी है. ओडिशा में अब तक कोरोना वायरस के 74 केस सामने आए हैं और एक व्‍यक्ति की जान गई है.

VIDEO: देश भर में तेजी से हो रही है रबी की फसल की कटाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com