भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,03,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,22,96,414 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 4,092 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,42,362 हो गई. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार बढ़कर 37,36,648 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.76 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.15 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 3,86,444 और मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,83,17,404 हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे.
Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,084 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,81,012 हो गई. वहीं, इसी अवधि में 121 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,394 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रयागराज जिले में रविवार को 236 व्यक्तियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि छह रोगियों की मृत्यु हो गई. जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि रविवार को कुल 8,535 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 236 में संक्रमण की पुष्टि हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,01,737 हो गई. वहीं 572 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 75,849 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,051 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 6,71,763 पहुंच गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 86 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,420 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोना वायरस के 4976 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि गोवा में 2633 नए मामले मिले हैं. वहीं झारखंड में 6112 और मरीजों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है. हैदराबाद में सरकारी बुलेटिन में बताया गया है कि तेलंगाना में कुल मामले 4.97 लाख के पार चले गए हैं जबकि 35 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 2739 पहुंच गई है. गोवा की राजधानी पणजी में एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में रविवार को 67 मरीजों की मौत हुई है, जो एक दिन में हुई सर्वाधिक मृत्यु हैं. वहीं, झारखंड में 141 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा 3756 हो गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भोपाल जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और आम नागरिकों के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई को प्रात: 6 बजे तक बढ़ा दी गई है. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ''कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल अविनाश लवानिया ने दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उक्त आदेश रविवार को जारी किया.''
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11259 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 110804 हो गई. रविवार शाम राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 9, 2021
Update of the day.
11,259 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 08th May.
Taking total count of Active cases in Bihar to 110804.
The break up is follows.#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/uyiSgd7v7G
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सीतापुर के जिला कारागार में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.
India reports 4,03,738 new #COVID19 cases, 3,86,444 discharges, and 4,092 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
- ANI (@ANI) May 9, 2021
Total cases: 2,22,96,414
Total discharges: 1,83,17,404
Death toll: 2,42,362
Active cases: 37,36,648
Total vaccination: 16,94,39,663 pic.twitter.com/m00jtZZhwY