भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,286 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,11,24,527 हो गए. वहीं 91 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,57,248 हो गई. देश में अभी 1,68,358 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं अब तक 1,07,98,921 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
दुनिया में अभी तक 11.40 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 25.30 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. इस बीच, भारत के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र इस फेहरिस्त में सबसे आगे है. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 6,397 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 21,61,467 हो गए. राज्य में अब तक 52,184 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि सोमवार से देश में 60 साल से ऊपर और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका लगाने की कवायद शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में COVID-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं.
Here are LIVE Updates on Coronavirus Updates in Hindi:
कर्नाटक के विधायक बीसी पाटिल द्वारा डॉक्टर को घर बुलवाकर वैक्सीन लेने का विवाद सामने आया है. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रोटोकॉल में इसकी इजाजत नहीं है, हमने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने नई दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली.
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने AIIMS पटना में कोविड वैक्सीन ली, बिहार में कोविड का मुफ्त टीकाकरण हो रहा है, लिहाजा रवि शंकर प्रसाद ने यह 250 रुपया अस्पताल को दान दिया.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने भी कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लगवाई. उनके बेटे और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज वैक्सीन लेते हुए की उनकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की.
Thank you to the doctors, nurses and staff at SKIMS, Srinagar. Today my 85 year old father & my mother had their first COVID jab. My father has a number of health issues including being on immunosuppressants for a kidney transplant. If he can get the vaccine, you should as well. pic.twitter.com/V6yo1zyuGR
- Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 2, 2021
कोरोनावायरस टीकाकरण का दूसरा दौर चल रहा है. देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अपनी पत्नी नूतन गोयल के साथ मंगलवार को दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन लगवाई.
Watch Now !
- DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) March 2, 2021
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan set to get inoculated with #COVID19Vaccine at Delhi Heart & Lung Institute@PMOIndia @MoHFW_INDIA #LargestVaccineDrivehttps://t.co/KZS98PSh5F
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने मंगलवार को परिवार सहित दिल्ली के एक अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगवाई. मकान ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. टीकाकरण के बाद माकन ने कहा कि कोविड से डरने की जरूरत है, वैक्सीनेशन से नहीं.
कोविड से डरें!
- Ajay Maken (@ajaymaken) March 2, 2021
वैक्सिनेशन से नहीं!!
आज सपरिवार- अपनी पत्नी, उनकी एवं अपने माता जी के साथ-
गुरु गोबिंद सिंघ हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीन लगवाई!
सभी योग्य/ पात्र भारतीय नागरिक ज़रूर जल्द से जल्द लगवायें! pic.twitter.com/KgSqV5zL86
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,464 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,07,98,921 मरीज खतरनाक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. दैनिक आधार पर, नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या में कमी दर्ज की गई है. देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1,68,358 रह गई है यानी इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,286 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.11 करोड़ हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में वायरस की वजह से 91 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब तक 1,57,248 लोग कोरोनावायरस के चलते जान गंवा चुके हैं.