विज्ञापन
Story ProgressBack
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases in India Updates: देश में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को सरकार ने 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इस बार सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है. अब 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों को फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए. ये दिशानिर्देश 1 जून, 2020 से लागू होंगे और 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे. गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है. फिलहाल लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है जो 31 मई को खत्म हो रहा है.

May 31, 2020 00:07 (IST)
Link Copied
गुजरात में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा
गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस के कारण मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है और संक्रमण के 412 नये मामले सामने आये हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस महामारी से 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,007 पहुंच गई है.
May 30, 2020 20:55 (IST)
Link Copied
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 122 हुई
दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़कर 122 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 20 नए कन्टेनमेंट जोन बने हैं जबकि इनसे अलग तरह 53 इलाके डी-कन्टेन भी किये जा चुके हैं.
May 30, 2020 20:37 (IST)
Link Copied
ICMR ने राज्यों से कोरोनावायरस के जोख‍िम को मापने के लिए IgG ELISA टेस्ट का उपयोग करते हुए सीरो सर्वे करने को कहा.

May 30, 2020 20:23 (IST)
Link Copied
पश्च‍िम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन को दो और हफ्तों के लिए बढ़ाने का फैसला किया, अब यह 15 जून तक जारी रहेगा. हालांकि इसमें कई तरह की रियायतें दी जाएंगी.

May 30, 2020 20:07 (IST)
Link Copied
स्थिति का आकलन करने के बाद अंतररष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो ट्रेन, सिनेमा हाल, जिम, राजनीतिक सभाओं इत्यादि पर निर्णय लिया जाएगा.
May 30, 2020 20:07 (IST)
Link Copied
रात में कर्फ्यू के समय की समीक्षा होगी, पूरे देश में अब रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों के घूमने-फिरने पर प्रतिबंध होगा.
May 30, 2020 20:07 (IST)
Link Copied
शैक्षणिक संस्थानों को जुलाई से खोलने को लेकर राज्य, केंद्र शासित प्रदेश अभिभावकों, अन्य संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श करेंगे.
May 30, 2020 20:07 (IST)
Link Copied
राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श कर स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे.
May 30, 2020 20:06 (IST)
Link Copied
आठ जून से शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति होगी
May 30, 2020 20:06 (IST)
Link Copied
निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर प्रतिबंधित गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. आठ जून से जिन गतिविधियों को अनुमति दी जाएंगी उनमें लोगों के लिए धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां एवं अन्य होटल सेवाएं शामिल होंगी.
May 30, 2020 19:14 (IST)
Link Copied
30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
देश में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को सरकार ने 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इस बार सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है. अब 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे.
May 30, 2020 18:09 (IST)
Link Copied
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 235 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 3511 हुई
बिहार में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 235 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 3511 हो गई है. इनमें से 2433 प्रवासी हैं जो अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं.
May 30, 2020 18:01 (IST)
Link Copied
उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 727 पर पहुंची
उत्तराखंड में शनिवार को 11 नए मरीजों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 727 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मरीजों में से सात अकेले देहरादून जिले के हैं जबकि टिहरी जिले में चार नए मामले सामने आए हैं.
May 30, 2020 18:00 (IST)
Link Copied
असम में कोरोना के 43 नए मामले, कुल संख्या 1,100 हुई
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,100 तक पहुंच गयी. राज्य में फिलहाल 968 संक्रमित मरीज हैं.
May 30, 2020 16:09 (IST)
Link Copied
हिमाचल में कोरोनावायरस के पांच नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 300 से अधिक हुई
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस के पांच और मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 300 से अधिक हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि पांच नये मामलों में से चार मामले कांगड़ा जिले से हैं और एक सोलन का है. अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 302 हो गई है.
May 30, 2020 15:58 (IST)
Link Copied
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 131 नए मामले, कुल संख्या 3,461 पहुंची
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,461 हो गई है. नए मामलों में से 61 अन्य राज्यों के हैं. सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, आंध्रप्रदेश में कोरोनावायरस से 2,944 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि शेष 517 लोग या तो विदेश से लौटे हैं या फिर अन्य राज्यों के हैं.
May 30, 2020 15:14 (IST)
Link Copied
Coronavirus India: बिहार में कोरोना के 150 नए मामले

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 150 और मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 3509 हो गई है.
May 30, 2020 15:10 (IST)
Link Copied
Coronavirus India: दिल्ली सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव.

दिल्ली सरकार के मुख्यालय दिल्ली सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद दिल्ली सचिवालय में जीएडी के दफ्तर को सील किया गया.
May 30, 2020 14:33 (IST)
Link Copied
Coronavirus India: उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए मामले

उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि आज दोपहर दो बजे तक सूबे में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 727 हो गई है.
May 30, 2020 13:45 (IST)
Link Copied
Coronavirus India: पश्चिम बंगाल में गऊ पालकों ने सड़क पर दूध गिरा कर विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बाराबानी में गऊ पालकों ने सड़क पर दूध गिरा कर विरोध प्रदर्शन किया. गऊ पालकों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से दूध नहीं बिक रहा है और वो जानवरों को नहीं खिला पा रहे हैं. एक गऊ पालक ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार हमारी गाय, भैंस के लिए चारे की व्यवस्था करे. बता दें कि देश में कोरोना संकट के चलते 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है.
May 30, 2020 13:34 (IST)
Link Copied
Coronavirus India: CM अरविंद केजरीवाल की कोरोना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार की ओर से किए गए इंतजामों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'हम मानते हैं कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. हम राज्य में स्थायी लॉकडाउन नहीं कर सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का विषय है लेकिन डरने की जरूरत नहीं है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार कोरोनावायरस से चार कदम आगे है.'
May 30, 2020 12:51 (IST)
Link Copied
Coronavirus India: भारत सरकार का 'वंदे भारत' मिशन

विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने 'वंदे भारत' मिशन शुरु किया है. इसके तहत एयर इंडिया की एक स्पेशल फ्लाइट कजाखिस्तान के नूर-सुल्तान से 132 भारतीयों को देश लेकर आ रही है.
May 30, 2020 12:42 (IST)
Link Copied
Coronavirus India: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 297 मामले

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है. इसके अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 297 है. अब तक 86 मरीज ठीक हो चुके हैं औरर पांच लोगों की मौत हुई है.
May 30, 2020 11:30 (IST)
Link Copied
Coronavirus India: महाराष्ट्र पुलिस के 114 और जवान कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और एक की मौत हुई है. राज्य में अभी तक 2325 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमण से 26 पुलिसवालों की जान गई है.
May 30, 2020 10:58 (IST)
Link Copied
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना के 49 नए मामले

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि आज सुबह 10:30 बजे तक राज्य में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8414 हो गई है. अब तक 185 मरीजों की मौत हो चुकी है.
May 30, 2020 10:23 (IST)
Link Copied
Coronavirus India: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में अब तक 80 लोगों की मौत

प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है. 9 मई से 27 मई के बीच ये मौतें हुई हैं. 11 मौत को लेकर कारण बताए गए हैं. पुरानी बीमारी या फिर अचानक बीमार पड़ने का हवाला दिया गया. इसमें एक उस शख्स की मौत हुई है, जिसको कोरोना संक्रमित बताया गया.
May 30, 2020 09:40 (IST)
Link Copied
Coronavirus Updates: दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 500 बेड कोरोना इलाज के लिए तय

दिल्ली सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 500 बेड कोरोना इलाज के लिए तय किए हैं. इसके साथ ही अब दिल्ली सरकार के कुल 5 अस्पताल कोरोना इलाज में लग गए हैं. कुल मिलाकर अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में बेडों की संख्या 4729 हो जाएगी.
May 30, 2020 09:32 (IST)
Link Copied
Coronavirus India: कोरोना मामलों ने तोड़ा अब तक का सारा रिकॉर्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,73,763 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,964 नए मामले सामने आए हैं और 265 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 4,971 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 82,370 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. यह 47.40 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा 11,264 मरीज रिकवर हुए हैं.
May 30, 2020 08:41 (IST)
Link Copied
Coronavirus India: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर काफी जाम लगा हुआ है. दिल्ली पुलिस लोगों के पास और आईडी चेक कर रही है. हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर सील करने का आदेश दिया है. जरूरी सेवा से जुड़े लोगों को दाखिल होने दिया जा रहा है.
May 30, 2020 08:17 (IST)
Link Copied
Coronavirus Updates: अमेरिका में 24 घंटे में 1225 लोगों की मौत

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1225 लोगों की मौत हुई है. US में अब तक 1,02,798 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहां संक्रमण के 17,45,606 मामले सामने आ चुके हैं.
May 30, 2020 07:55 (IST)
Link Copied
Coronavirus India: दिल्ली की ओखला मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

दिल्ली की ओखला स्थित फल एवं सब्जी मंडी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए खरीदारी कर रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मी थर्मोमीटर गन से मंडी आने वाले लोगों के शरीर का तापमान चेक कर रहे हैं. एंट्री गेट पर खरीदारों को टोकन दिया जा रहा है.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
एस्पिरिन... जान बचाने वाली वो गोली जिसे समय पर लेने से दिल के दौरे से बच सकती है 'जिंदगी', जानें कैसे
Coronavirus Updates: गुजरात में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा
अंडरवर्ल्ड डॉन से कनेक्शन रखने वाले दादा ने ली पोर्शे से 2 लोगों को रौंदने वाले पोते की गारंटी
Next Article
अंडरवर्ल्ड डॉन से कनेक्शन रखने वाले दादा ने ली पोर्शे से 2 लोगों को रौंदने वाले पोते की गारंटी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;