विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

Covid-19 updates : कोरोना के डेली मामलों में 33.7% की बढ़ोतरी, एक दिन में फिर 8,000 से ज्यादा नए केस दर्ज

Covid-19 updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस समय देश में कोरोना के सक्रिया मामलों की संख्या 53,637 है.

Covid-19 updates : कोरोना के डेली मामलों में 33.7% की बढ़ोतरी, एक दिन में फिर 8,000 से ज्यादा नए केस दर्ज
Covid-19 updates : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,822 नए केस सामने आए हैं.
नई दिल्ली:

COVID-19 UPDATES : कोरोना वायरस के नए मामलों में 33.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,822 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस अविध में कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस समय देश में कोरोना के सक्रिया मामलों की संख्या 53,637 है. पिछले 24 घंटों में 5,718 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके साथ ही इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,26,67,088 पहुंच गया है.  इस समय सक्रिय मामले 0.12% हैं. जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.66% है.

वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 195.5 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.  अब तक 85.58 करोड़ कोरोना के कुल परीक्षण हो चुके है. पिछले 24 घंटों में 4,40,278 परीक्षण किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- "तानाशाही"- केरल में नारेबाजी के आरोप में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हत्या का केस दर्ज होने पर भड़की कांग्रेस
 

महाराष्ट्र में बीए.5 स्वरूप के दो और मामले सामने आए

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के बीए.5 स्वरूप के दो और मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. बीए.5 स्वरूप से संक्रमित दोनों मरीज ठाणे शहर में पाए गए और उनका टीकाकरण हो चुका है. विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने घर में पृथकवास की अवधि पूरी कर ली है और वे बीमारी से उबर गए हैं. इनमें से एक महिला (25 वर्षीय) और एक पुरुष (32 वर्षीय) है. महिला 28 मई को संक्रमित पाई गई थी, जबकि पुरुष 30 मई को संक्रमित पाया गया था.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पुणे स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के अनुसार, राज्य में हालिया नमूनों के संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण के दौरान सर्वाधिक नमूनों में बीए.2 स्वरूप पाया गया है और उसके बाद मरीज बीए.2.38 स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

VIDEO: पुलिस की यातना, बीजेपी विधायक का जश्न, सौरभ शुक्ला की सहारनपुर से रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com