Covid-19 Live Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,11,298 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,73,69,093 हो गई. वहीं, देश में संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत दर्ज की गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,847 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,15,235 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में बुधवार को 21,57,857 नमूनों की जांच की गई. देश में अभी तक कुल 33,69,69,353 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 9.79 प्रतिशत है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार तीसरे दिन नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 10 प्रतिशत से कम है. संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 10.93 प्रतिशत हो गई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत हो गई तथा 3278 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19900 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को एक जून के बाद भी बढ़ाया जाएगा और उनमें बाद में चरणबद्ध तरीके से राहत दी जाएगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 24,166 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,18,529 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 181 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8063 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में गुरुवार को 2146 नए कोविड मरीज मिले और 81 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित दो और रोगियों ने अपनी जान गंवा दी. यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 323483 हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3454 नये मामले सामने आये है वहीं इस घातक संक्रमण से 85 और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट गिरकर करीब डेढ़ फ़ीसदी हो गया है जो कि 2 महीने का निचला स्तर है.
उत्तर प्रदेश: मेरठ ज़िला प्रशासन ने एंबुलेंस के दाम तय कर दिए हैं।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2021
SP ट्रैफिक ने बताया, ''बिना ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस 10 किलोमीटर के लिए 1000 रुपये, ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस 10 किलोमीटर के लिए 1500 रुपये और वेंटिलेटर वाली एंबुलेंस का रेट 2500 रुपये है। pic.twitter.com/iL5etGTcaP
Andhra Pradesh Government postpones Class 10 exams; to review again in July: Chief Minister's Office
- ANI (@ANI) May 27, 2021
केंद्र सरकार की प्राथमिकता- सोशल मीडिया, झूठी इमेज।
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 27, 2021
जनता की प्राथमिकता- रिकॉर्ड तोड़ महँगाई, कोरोना वैक्सीन।
ये कैसे अच्छे दिन!
सोर्स- NDTV संवाददाताThe Government of India owes the people of India answers.
- Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 27, 2021
देश की जनता के सवालों का जवाब देना सरकार की ड्यूटी है।
My video pic.twitter.com/jkhXgV0hN7
गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2 लाख 83 हजार 135 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25 लाख से नीचे सरककर 24 लाख 19 हजार 907 हो गई है.
कोविड-19 के प्रकोप से जारी संघर्ष के बीच रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित की गयी कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की दूसरी खेप आज डॉक्टर रेड्डी लैब द्वारा जारी की जाएगी. इस दवा की 10,000 खुराकें देश भर के कोरोना अस्पतालों को सीधी दी जाएंगी.
सोर्स- NDTV संवाददाता